• img-fluid

    गणेशजी के बाद सडक़ के लिए अब रामजी ने दी जगह

  • May 14, 2022

    निगम की टीम ने निशान लगाए थे, उसी आधार पर मंदिर समिति ने हटाना शुरू किए बाधक हिस्से
    इंदौर।  सडक़ के लिए पहले बड़ा गणपति मंदिर (Bada Ganpati Temple) के पुजारियों ने जगह दी थी और उसके बाद वहां तेजी से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब इसके बाद कृष्णपुरा (Krishnapura) के वर्षों पुराने राम मंदिर (Ram Mandir) की जगह सडक़ के लिए देने के लिए आज से बाधाएं हटाने का काम शुरू किया गया।


    कई हिस्सों में बड़ा गणपति का सडक़ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कृष्णपुरा क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब शिव विलास पैलेस (Shiv Vilas Palace), गोराकुंड, खजूरी बाजार में यह काम तेजी से चल रहा है। वहां लाइनें बिछाने के साथ-साथ अंडरग्राउंड डक्ट बनाए जा रहे हैं, ताकि बिजली की मोटी केबलें और ड्रेनेज व पानी की लाइनें अंडरग्राउंड की जा सकें। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के अफसरों के मुताबिक पूरे मार्ग पर कई जगह धर्मस्थलों के हिस्से भी बाधक थे। इनके मामले में मंदिर समिति और क्षेत्रीय रहवासियों का सहयोग लेकर बैठकें ली गईं और शहरहित में कई मंदिर समिति इसके लिए आगे आर्इं और उन्होंने खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए। बड़ा गणपति, जानकीनाथ मंदिर के साथ-साथ कई अन्य मंदिरों के बाधक हिस्से हटा लिए गए हैं और अब वहां काम तेजी से चल रहा है। कृष्णपुरा (Krishnapura)  क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो गया है, लेकिन वहां वर्षों पुराने राम मंदिर के कारण कुछ जगह काम अटका हुआ था। मंदिर समिति के पदाधिकारियों से हुई चर्चा के बाद उन्होंने निगम द्वारा लगाए गए निशान के बाद आज से मंदिर के बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि तीन-चार दिन में काम पूरा होने के बाद शेष रहे कार्य पूरे कराए जाएंगे।


    फिर बंद हुआ कृष्णपुरा रोड
    राजबाड़ा पुलिस चौकी (Rajbara Police Chowki) के आसपास के हिस्सों में खुदाई कार्य के कारण राजबाड़ा से कृष्णपुरा (Krishnapura) जाने वला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वहां का ट्रैफिक फ्रूट मार्केट से कृष्णपुरा के लिए डायवर्ट किया गया है। लेकिन इसके लिए न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही यातायात पुलिस की तैनाती होने से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं, क्योंकि फ्रूट मार्केट (Fruit Market) वाली सडक़ पर भी कब्जे होने के कारण यातायात जाम हो रहा है।

    Share:

    अब 17 मई का इंतजार, लेकिन चुनाव तो होंगे

    Sat May 14 , 2022
    सरकार की ओर से रिव्यू मोडिफिकेशन याचिका की सुनवाई के बाद ही सबकुछ तय होगा, राजनीतिक दल वेट एंड वॉच की स्थिति में इंदौर। भले ही प्रदेश सरकार (state government) की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू मोडिफिकेशन याचिका दाखिल (Review modification petition filed) कर दी गई हो, लेकिन राजनीतिक और कानूनी विश्लेषकों का मानना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved