• img-fluid

    G20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनिया में फिर बजा भारत का डंका, PM मोदी बने मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर

  • September 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। G20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनियाभर में पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व और भारत की सराहना हुई है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप को लेकर दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बजा है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में पीएम मोदी (PM Modi)  दुनिया के मोस्ट पॉपुलर लीडर बनकर उभरे हैं. पीएम मोदी को 76 फीसदी रेटिंग मिली है जो दुनिया के किसी भी दूसरे लीडर्स से ज्यादा है. लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट हैं जो पीएम मोदी से 12% नीचे हैं.। खास बात यह है कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें स्थान पर हैं। उन्हें 40% रेटिंग मिली है जो मार्च के बाद से उनकी हाईएस्ट रेटिंग है।



    6 से 12 सितंबर (2023) के बीच एकत्रित किए गए डाटा में पीएम मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी दुनिया में सबसे कम (सिर्फ 18%) है, वहीं लिस्ट के टॉप 10 लीडर्स में कनाडा के जस्टिन टुडू की डिसएप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 58% है. डिसएप्रूवल रेटिंग उस आंकड़े को कहते हैं जिनमें सर्वे में शामिल किए जाने वाले लोग नेताओं को इनकार या नापसंद करते हैं।

    मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है। दुनियाभर के 22 नेताओं पर सर्वे किया गया. इसमें साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम, केवल 20 % है।
    हाल में हुए इस तरह के सर्वे में पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. पीएम मोदी ने हाल ही में दुनिया के कई देशों का दौरा किया है जहां ग्लोबल लीडर्स के बीच उन्हें काफी सम्मान मिला है।

    भारत में जीG20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनियाभर में पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की सराहना हुई है. इसमें शामिल होने आए वर्ल्ड लीडर्स ने रूस-यूक्रेन वार समेत अन्य ग्लोबल समस्याओं पर साझा सहमति और बयान भी जारी किया। इसकी वजह से पीएम मोदी के नेतृत्व की चर्चा पूरे विश्व में हुई है।

    Share:

    उत्सव की तरह मना पिंटू जोशी का जन्मदिन, दिनभर हुए सेवा कार्य

    Sat Sep 16 , 2023
    इन्दौर। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे दीपक महेश जोशी (पिन्टू) का जन्मदिन कल विधानसभा क्षेत्र क्र. तीन के सभी 10 वार्डो में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जोशी समर्थकों ने दिनभर सेवा कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों को सामग्री भी वितरित की। जन्मदिन पर ब्लॉक क्र. 11 के अध्यक्ष निलेश सेन शेलू और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved