इंदौर (Indore)। अभी 19 जुलाई से जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में होने जा रही है, जिसमें 20 देशों के मंत्री और अन्य अति विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे। पुलिस, प्रशासन, निगम, प्राधिकरण सहित सभी विभाग इस तीन दिवसीय बड़े सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं अगले माह अगस्त में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस का भी पहली बार आयोजन हो रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और इस अवसर पर ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का भी वितरण किया जाएगा। उक्त आयोजन के लिए भी कल केन्द्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के संयुक्त सचिव एनवीएस राजपूत ने बैठक की।
इस बैठक में कलेक्टर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के एमडी श्री अभिजीत अग्रवाल, एमडी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री अयजदेव शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इस राष्ट्रीय आयेाजन में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस कांफ्रेंस के दौरान ई- गवर्नेस अवार्ड का वितरण भी किया जायेगा। बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बताया गया कि अतिथियों को इंदौर शहर सहित आस-पास के विभिन्न प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाना भी प्रस्तावित है। बैठक में अतिथियों के आवास तथा उनके परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। वहीं अभी 19 जुलाई से होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है।
कलेक्टर ने इसको लेकर भी बैठक की, जिसमें निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह डीसीपी श्री निमिष अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्रीमती सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इस सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट पर अतिथियों का स्वागत इंदौर की परंपरा के अनुरूप किया जाएगा। अतिथियों के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही उनका स्वागत वेलकम ड्रिंक के साथ भी किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि होटलों में अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा पगड़ी और पुष्पहार पहना कर किया जाएगा।
अतिथियों को इंदौर सहित आसपास के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। आने वाले अतिथि इंदौर के 56 दुकान भी पहुंचेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन योग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, फायर सेफ्टी एवं विद्युत सुरक्षा आदि की भी समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में 20 देशों के मंत्री और वीवीआईपी शामिल होंगे। केन्द्र सरकार के मंत्री और आला अफसर श्रम विभाग से जुड़े इंदौर पहुंचेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर और होटल शेरेटन में इसके आयोजन होना है। वहीं रेडिसन, मैरिएट पार्क सहित सभी होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा, जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मॉकड्रील भी प्रशासन ने करवाया है। होटलों में होने वाले अतिथियों का स्वागत तिलक लगातार, मालवी पकड़ी और पुष्पाहार के साथ किया जाएगा और इंदौर सहित महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का दौरा भी करवाएंगे। ओंकारेश्वर, महाकेश्वर, मांडव में भी इन मेहमानों को ले जाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved