img-fluid

फ्रांस के बाद इटली में ‘Ciaran’ तूफान का कहर, भारी बारिश से हुई बर्बादी

November 03, 2023

नई दिल्ली। तूफान सियारन ने पश्चिमी यूरोप के कई देशों में कहर मचा रखा है। फ्रांस, इंग्लैंड के बाद अब इटली में इस तूफान के असर से बर्बादी की बारिश हो रही है। रिकॉर्ड ​तोड़ बारिश से घर, अस्पतालों में पानी भर गया। सड़कें तालाब बन गईं। कई गाड़ियां पलट गईं। इस दौरान जानमाल की क्षति की खबर भी है। इटली में तीन लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार तूफान सियारन ने बीती रात इटली में दस्तक दी और इसकी वजह से हुई भारी बारिश के कारण टस्कनी के एक बड़े हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा सके, अस्पतालों में पानी भर गया और कई गाड़ियां पलट गईं। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की जान जाने की खबर है। इसके बाद पश्चिमी यूरोप में तूफान से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।


इतालवी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तट पर लिवोर्नो शहर से लेकर मुगेलो की अंतर्देशीय घाटी तक तीन घंटे की अवधि में 200 मिलीमीटर (लगभग 8 इंच) बारिश हुई जिसके चलते नदी के तटीय क्षेत्र उफान पर हैं। वीडियो फुटेज में कम से कम दर्जन भर गाड़ियां बाढ़ के पानी में बहती नजर आईं।

इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार, टस्कनी में मरने वालों में 85 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है जिसके फ्लोरेंस के उत्तर में प्रेटो शहर के पास स्थित घर के निचले तल में पानी भर गया था। क्षेत्र में 84 वर्षीय एक अन्य महिला की भी घर से पानी बाहर निकालने की कोशिश करते समय मौत हो गई। लिवोर्नो से भी एक व्यक्ति की मौत की खबर है। टस्कनी में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि वेनिस के उत्तर में वेनेटो की पहाड़ियों से भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है।

यूरोप के कई देश सियारन तूफान की चपेट में आ चुके हैं। स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी में गुरुवार को इससे काफी नुकसान हुआ था। जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ा, इटली के पीसा और मुगेलो में अस्पतालों में पानी भर गया। पूरे टस्कनी में, रेल लाइनें और राजमार्ग बाधित हो गए और स्कूल बंद कर दिए गए।

Share:

Air India अपने बेड़े में 30 नए विमान करेगी शामिल, चार नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए शुरू करेगी फ्लाइट

Fri Nov 3 , 2023
नई दिल्ली। टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) आने वाले छह महीने में अपने बेड़े में 30 नए विमान (New Aircraft) को शामिल करेगी। एयरलाइन इसके साथ ही चार नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन भी जुड़ जाएगी। पैसेंजर्स को इन नए चार लोकेशन के लिए फ्लाइट बुकिंग का मौका मिलेगा। भाषा की खबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved