नई दिल्ली: फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) स्विगी (Swiggy) से खाना (Food) मंगाना तो महंगा (Costly) हो गया है. अब स्विगी इंस्टामार्ट (Instamart) से किराने का सामान मंगाना भी महंगा हो जाएगा. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने विश्लेषकों को बताया कि फूड टेक और किराना डिलीवरी प्रमुख स्विगी कंपनी की इंस्टेंट कमर्शियल ब्रांच इंस्टामार्ट पर ऑर्डर देने वाले ग्राहकों से लिए जाने वाले डिलीवरी शुल्क को बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही है.
कंपनी का कहना है कि ऐसा वह इसलिए करेगी ताकि इंस्टामर्ट के प्रॉफिट प्रोफाइल में सुधार हो सके. कंपनी के तिमाही नतीजे जारी करने के बाद सीएफओ ने इंस्टामार्ट की डिलीवरी फीस बढ़ाने की बात कही. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह फीस कब से बढ़ाई जाएगी. स्विगी के सीएफओ ने कहा कि समय के साथ-साथ अब स्विगी इंस्टामर्ट की डिलीवरी फीस में बढ़ोतरी करने का वक्त आ गया है. कंपनी ने साफ किया कि डिलीवरी फीस सिर्फ स्विगी वन (लॉयलटी प्रोग्राम) यूजर्स के लिए निःशुल्क है और अन्य यूजर्स को इस बढ़ने वाले शुल्क का भुगतान करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved