कई बड़े दुकानदारों को पहले ही भेजे जा चुके हैं नोटिस, दिवाली के पूर्व तक भी चल रही थी कार्रवाई
इन्दौर। शहर के कई प्रमुख बाजारों (major markets) में व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) पर बकाया सम्पत्ति (outstanding assets) कर को लेकर निगम (Corporation) की टीम पांच दिनों बाद फिर से कार्रवाई (action) का अभियान शुरू करने वाली है। कचरा प्रबंधन (waste management) से लेकर सम्पत्ति कर के साढ़े पांच हजार से ज्यादा व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) को नोटिस (notices) थमाए गए थे।
दो दिन पहले भी एबी रोड (AB road) के कई व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) की निगम राजस्व विभाग (corporation revenue department) की टीम ने नपती करने के बाद मौका निरीक्षण किया था, ताकि सम्पत्ति कर की स्थिति स्पष्ट हो सके। वहां नक्शे ( maps) और सम्पत्ति कर में दर्शाए गए क्षेत्र का मिलान किया जा रहा है। तीन से चार दिनों में करीब पांच से सात बड़े व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) की स्थिति स्पष्ट होगी और उसके बाद पेनल्टी (penalties) लगाकर निगम (Corporation) राशि वसूलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved