नई दिल्ली। मोजिला फायरफाक्स (Mozilla Firefox) के बाद अब गूगल (Google) ने भी अपने सर्च इंजन क्रोम (Chrome) को अपडेट किया है। दुनिया भर में सबसे बड़ा सर्च इंजन बन कर Google Chrome उभरा है। जिसका इस्तेमाल मोबाइल के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप पर भी किया जाता है। इसको लेकर नई जानकारी सामने आ रही है, जिसमें कंपनी ने क्रोम ब्राउजर का वर्जन 87 जारी किया है और इसे परफॉर्मेंस और सिक्यॉरिटी के मामले में गूगल के सबसे बड़े रिलीज में से एक बताया जा रहा है। इस अपडेट से आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ से लेकर इंटरनेट ब्राउजिंग एक्सपीरियंस तक बदलने जा रहा है।
इसके इस्तेमाल से सवा घंटे तक बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ
नए अपडेट से सबसे बड़ा बदलाव क्रोम की परफॉर्मेंस में आएगा। गूगल का दावा है कि क्रोम एक्टिव टैब्स की प्रिऑरिटीज करेगा, यानी जो टैब्स एक्टिव नहीं हैं वे स्लीप मोड में चली जाएंगी। इससे सीपीयू का इस्तेमाल 5 गुना कम होगा। यह पहले के मुकाबले 25 फीसदी फास्ट भी हो जाएगा। कंपनी ने टेस्टिंग में पाया कि नए क्रोम का इस्तेमाल करने से बैटरी लाइफ 1.25 घंटे तक बढ़ जाएगी।
Google Chrome के अड्रेस बार में अब यूजर्स को डायरेक्टली सेटिंग्स बदलने की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आप अड्रेस बार में एडिट पासवर्ड या डिलिट हिस्टोरी लिखेंगे तो सीधे इनकी सेटिंग्स में जा सकेंगे।
इन दिनों एक नया साइबर अटैक सामने आया है। क्रोम के इस नए अपडेट में यूजर्स को नेट स्लिपस्ट्रीम अटैक से बचने के लिए प्रोटेक्शन दी गई है। इस अटैक के जरिए जालसाजों को फायरवॉल्स बाइपास करके इंटरनल नेटवर्क से कनेक्शन जोडऩे में सहायता मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved