मुंबई। सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Sunny Deol and Randeep Hooda) की फिल्म ‘जाट’ से विवादित सीन (Sontroversial Scene) हटा दिया गया है। दरअसल, फिल्म में चर्च का एक सीन दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। उन्होंने इस सीन को आपत्तिजनक बताया है। इतना ही नहीं, ‘जाट’ के मेकर्स के खिलाफ FIR भी दर्ज करने की मांग की है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म वो सीन हटा दिया है।
View this post on Instagram
मांगी माफी
माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सूचित किया है कि उन्होंने विवादित सीन हटा दिया है और माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म के जिस सीन की आलोचना हो रही है उस सीन को तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है। हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इस पर गहरा खेद है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का त्वरित कदम उठाया है। हम उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।’
‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं और नौ दिनों में इस फिल्म ने 65.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब इसे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने ‘केसरी 2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved