img-fluid

तालिबान का दावा: फहीम दश्ती के बाद नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत, पंजशीर भी फतह

September 06, 2021

काबुल। तालिबान (Taliban) ने पंजशीर फतह (Panjshir Fatah) का दावा ठोक दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों ने पंजशीर के गवर्नर हाउस (governor’s house) को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर तालिबानी झंडा भी लगा दिया है। न्यूज एजेंसी असवाका (news agency asawaka) ने इसकी पुष्टि भी की है। जारी की गई तस्वीरों में गवर्नर हाउस में तालिबान का झंडा और उसके बाहर लड़ाके खड़े नजर आ रहे हैं।

दावा- चीफ कमांडर मारा गया
तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में उसने प्रतिरोधी मोर्चे के चीफ कमांडर मोहम्मद साहेल को मार गिराया है। इससे पहले मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दश्ती और महमद मसूद के भतीजे की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है।


सुरक्षित स्थान पर सालेह, मसूद ताजिकिस्तान में 
बताया जा रहा है कि तालिबान के दावे के बाद अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं पंजशीर का नेता अहमद मसूद तीन दिन से ताजिकिस्तान में है।

600 तालिबानियों की मौत का बदला 
फहीम दश्ती की मौत से एक दिन पहले ही प्रतिरोधी मोर्चे ने तालिबानियों का बड़ा नुकसान किया था। भयंकर गोलीबारी में 600 से ज्यादा तालिबानियों की मौत हुई थी, तो वहीं एक हजार से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया था। फहीम दश्ती भी इस संघर्ष का हिस्सा थे, उन्होंने ही 600 तालिबानियों की मौत की पुष्टि की थी। इसके एक दिन बाद ही तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर कब्जा जमा लिया है।  

अहमद मसूद ने की युद्ध विराम की अपील 
फहीम दश्ती की मौत के बाद प्रतिरोधी मोर्चे की ओर से युद्ध विराम की अपील की गई है। अहमद मसूद का भी कहना है कि अगर तालिबान अपने लड़ाकों को पंजशीर से वापस बुला लेता है तो वह तुरंत लड़ाई रोक देंगे। 

Share:

एक हफ्ते बाद कोरोना के नए केस 40 हजार के नीचे, बीते 24 घंटे में 219 मरीजों की गई जान

Mon Sep 6 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) मामलों को लेकर रविवार (Sunday) का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,948  मामले दर्ज किए गए, 43,903  लोगों ने इस बीमारी को मात दी,  जबकि पिछले 24 घंटे में 219 संक्रमितों ने दम तोड़ा। नए केस (New Case) का आंकड़ा 9 दिन बाद सबसे कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved