नई दिल्ली: संसद में शनिवार (1 फरवरी, 2025) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, लेकिन बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है. बजट पर खरगे ने कहा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.
बजट 2025 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों से 54.18 लाख करोड़ रुपये का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की जो छूट दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 रुपये की बचत होगी. यानी हर महीने मात्र ₹6,666 की. उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है.
एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली !
पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने Middle Class से ₹54.18 लाख करोड़ का Income Tax वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो exemption दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में… pic.twitter.com/ONgQElyCB0
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 1, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved