• img-fluid

    ब्राजील और वेनेजुएला में मरने के बाद लाशों को खा जाते हैं यानोमामी जनजाति के लोग

  • April 15, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसी प्रजाति हैं, जिसके बारे में हम आम दुनिया के लोग बेहद अनजान हैं. ना सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके रीति-रिवाज, परंपराएं और संस्कृति के बारे में भी हमें नहीं मालूम होता. उनके मान्यताओं के बारे में जानने के बाद कोई भरोसा भी नहीं कर पाएगा कि आखिर यह प्रजाति ऐसा क्यों करती है.

    साउथ अमेरिका (South america) के ब्राजील(Brazil) और वेनेजुएला(Venezuela) में यानोमामी जनजाति (Yanomami Tribes) जोकि यनम या सीनेमा के नाम से जाने जाते हैं. यह जनजाति आजकल के आधुनिकीकरण और पश्चिमीकरण (Modernization and westernization) से प्रभावित नहीं होते, बल्कि यह अपनी संस्कृति व परंपराओं का अनुपालन करते हैं. यही वजह है कि यह जनजाति(Tribe) अपने ही तरीके से रहना पसंद करते है.

    इस जनजाति में अंतिम संस्कार करने का तरीका बड़ा ही अजीबोगरीब है. एंडो-केनिबलवाद (Endocannibalism) कहे जाने वाली इस परंपरा के अंतर्गत यह जनजाति अपनी ही जनजाति के मृतकों के मांस खाने की अनोखी प्रथा हैं.


    अमेजन वर्षावन में रहने वाले यानोमामी जनजाति (Yanomami) का मानना है कि मौत के बाद शरीर के आत्मा को संरक्षित रखने की जरूरत होती है. उनका मानना है कि आत्मा को तभी शांति मिल सकती है, जब उसकी लाश पूरी तरह से जल जाए और उनके लाश को जीवित रिश्तेदारों द्वारा खाया जाए. मृतकों के पारंपरिक दफन प्रक्रिया के उलट, यह जनजाति शव को जलाते हैं और जले हुए शरीर पर मुस्कान के साथ उनके चेहरे को पेंट कर देते हैं. इतना ही नहीं, ये गाना गाते हैं और रिश्तेदार की मौत पर रोते हुए अपने दुख को प्रगट करते हैं.

    Share:

    दांतों को पीले और गंदे होने से बचाएं, इन घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्ली। रोजाना सुबह उठते ही लोग सबसे पहले ब्रश करते हैं. दांतों(Teeth) को साफ करने के लिए तरह-तरह के टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अक्सर लोगों को दांतों (Teeth) से संबंधित शिकायतें रहती हैं. अच्छे से ब्रश करने के बाद भी उनके दांतों का पीलापन और कैविटी (Yellowing and cavity of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved