img-fluid

ड्रग्स, लूट, चोरी के बाद अब हत्या में भी नाबालिग

July 30, 2023

  • बच्चा जेल में चौकीदार को बंधक बनाकर भागे नाबालिग भी नहीं मिले

इन्दौर (Indore)। शहर में होने वाले अपराधों में अब नाबालिग आरोपियों की भूमिका लगातार सामने आ रही है। दो माह की बात करे तो चोरी, लूट और ड्रग्स के बाद अब हत्या में भी एक नाबालिग पकड़ाया है। जो एक नया ट्रेंड है और पुलिस के लिए नई चुनौती। दो माह तुकोगंज और लसुडिया थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना हुई थी। दोनों मामलों में महिलाओं का मोबाइल और चेन लूटने के लिए उनको टक्कर मारकर गाड़ी से गिराया था और लूट को अंजाम दिया गया था। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी पकड़े लेकिन दोनों में दो नाबालिग आरोपी निकले। इसके पहले सदरबाजार पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में एक नाबालिग को पकड़ा था।

इसके अलावा राजेंद्रनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले लाखों की चोरी में एक नाबालिग को पकड़ा और माल बरामद किया है। इसके अलावा खजराना और तुकोगंज में वाहन चोरी में भी नाबालिग आरोपी पकड़े गए थे। कल तुकोगंज थाना क्षेत्र में 12वी के छात्र की 11 वी के नाबालिग छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि लगातार चोरी, लूट में नाबालिग पकड़े जा रहे है जो एक नया ट्रेंड है और पुलिस के लिए एक नई चुनौती। इसके अलावा पहले भी शादी समारोह में बेग उड़ाने के मामले में कई बार बच्चे पकड़े जा चुके है।


नाबालिगों को अपराध में पकड़े जाने पर बच्चा जेल भेजा जाता है ताकि उनका भविष्य खराब न हो और वे सुधर जाए, लेकिन देखने में आया है कि पिछले दो सालों में बच्चा जेल में दो घटनाएं हुई। दोनों में बार चार-पांच बालक वहां के चौकीदार को बंधक बनाकर भाग गए और वे आज तक पकड़ में नहीं आए है। कुछ मामलों में तो बाल अपचारी सुधार गृह में जाने के बाद नहीं सुधरते हैं और बड़े अपराधी बन जाते हैं।

Share:

Assembly Elections : BJP की संगठन में नियुक्तियां शुरू : घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजक नियुक्‍त

Sun Jul 30 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने संगठन में नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने जिला संयोजकों की सूची जारी की है। इससे पहले चुनाव प्रबंधन समिति घोषित की गई। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में घोषणापत्र समिति (Manifesto Committee) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved