• img-fluid

    दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, अशोक विहार में PM2.5 का लेवल 1450 के पार

  • November 02, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में दिवाली (Diwali) के बाद प्रदूषण (Pollution) के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई. बड़े स्तर पर हुई आतिशबाजी (Fireworks) की वजह से राजधानी में दिवाली के बाद दूसरे दिन भी प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में रहा. अशोक विहार और आरके पुरम इलाके बुरी तरह प्रभावित रहे. अशोक विहार में पीएम2.5 का लेवल 1450 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह हैं.

    सेलिब्रेशन के दूसरे दिन सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में उत्तरी दिल्ली का अशोक विहार रहा, जहां पीएम10 का लेवल रात 11 बजे 1951 µg/m³ तक पहुंच गया और पीएम2.5 का स्तर 1487 µg/m³ दर्ज किया गया. मसलन, 100 µg/m³ और 60 µg/m³ तक को सुरक्षित माना जाता है, और फिलहाल दिल्ली में इसका लेवल कई गुना ज्यादा है.

    आरके पुरम और अन्य इलाके में प्रदूषण का हाल
    आरके पुरम में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, जहां पीएम2.5 का लेवल मानक सीमा से 9 गुणा ज्यादा हो गया. वहीं, लाजपत नगर में पीएम2.5 का स्तर 604 µg/m³ तक पहुंच गया, जो कि सुरक्षित माने जाने वाले स्तर से 10 गुणा ज्यादा है. आनंद विहार में अक्सर प्रदूषण का लेवल ज्यादा होता है, और यहां भी पीएम2.5 और पीएम10 का लेवल सामान्य से 10 गुना ज्यादा दर्ज किया गया.


    विवेक विहार में पीएम2.5 का लेवल 836 µg/m³ पाई गई, जो मानक सीमा से लगभग 14 गुणा ज्यादा थी, जो दर्शाता है कि इस त्योहार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण की समस्या कितनी बड़ी थी. अन्य क्षेत्र जैसे मंदिर मार्ग, पटपड़गंज और जहांगीरपुरी में प्रदूषण का लेवल सामान्य से कई गुणा ज्यादा दर्ज किया गया.

    अलग-अलग तारीख पर मनाई गई दिवाली
    दिवाली की अलग-अलग तारीखों पर उत्सव मनाए जाने की वजह से कुछ लोगों ने 31 अक्टूबर और कुछ लोगों ने 1 नवंबर को जश्न मनाया है. ऐसे में प्रदूषण लेवल में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, दिल्ली में अच्छी रफ्तार से चल रही हवा की वजह से कई इलाके में प्रदूषण लेवल कम भी रहे हैं.

    बिहार में खराब हुई हवा, हाजीपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिवाली के बाद शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. हाजीपुर में 332 के साथ ‘बहुत खराब’ एक्यूआई दर्ज की गई. बिहार में कई स्थान जहां एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी ((201-300 स्तर) में दर्ज किया गया, उनमें अररिया और मुजफ्फरपुर (286), बेगूसराय (258), सारण/छपरा (254), पूर्णिया (247), सहरसा (232), पटना और समस्तीपुर (230) और किशनगंज में 201 दर्ज किया गया.

    Share:

    IPL 2025 : धोनी के नक्शे कदम पर संजू सैमसन, इंटरनेशनल प्लेयर को बना दिया अनकैप्ड

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्‍ली । आईपीएल 2025 (ipl 2025)के मेगा ऑक्शन (Mega Auction)से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों (Retained players)की लिस्ट जारी (List released)कर दी है। इस बार कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी का नाम देख सीएसके फैंस खुशी से झूम उठे। धोनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved