img-fluid

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री अब फिल्म से दिखाएंगी अपना डांस टैलेंट

  • April 25, 2025

    मुंबई। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ तलाक के बाद डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) फिल्म में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। रिपोट के मुताबिक धनश्री वर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘Akasam Daati Vastaava’ से करने वाली हैं। ये एक डांस बेस्ड फिल्म होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिल राजू पहले भी ‘Sankranthiki Vasthunam’, ‘Varisu’ और ‘HIT:The First Case’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस फिल्म में धनश्री अपनी डांसिंग स्किल्स को दिखाती दिखेंगी।


    एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को श्री सासी कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा हाल में धनश्री ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, “और यह खत्म हो गया मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और यह आपके लिए है हैदराबाद, अपनी पहली फिल्म पूरी करने का एहसास अलग होता है। बहुत एक्साइटेड और नर्वस। अपनी सुपर टीम और दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ बेहतरीन समय बिताया। थिएटर में मिलते हैं। भगवान की प्लानिंग।” इस पोस्ट से उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फिल्म की जानकारी दी थी।

    रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म में डांस कोरियोग्राफर यशवंतकुमार जीवकुंतला लीड किरदार निभा रहे हैं। मलयालम एक्ट्रेस कार्तिका मुरलीधरन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। धनश्री अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में कर चुकी हैं।

    बता दें, धनश्री एक डांस टीचर रही हैं। इसके अलावा उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो में उन्हें सेलेब्रिटीज को नचाते देखा गया है। ऐसे में अब उन्हें एक फिल्म में अपने डांस स्किल को दिखाने का मौका मिल रहा है। धनश्री की पहली फिल्म का इंतजार हो रहा है।

    Share:

    दुनिया के लिए आदर्श मॉडल बना भारत का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, यूएन ने भी सराहा

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा कि वह अपने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) इकोसिस्टम को कृषि, लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट सिटी और अन्य क्षेत्रों में विस्तार दे रहा है और यह सफलता पूरी दुनिया के साथ साझा करने को तैयार है। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने डिजिटल (Digital) क्षेत्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved