• img-fluid

    पति से तलाक होने पर महिला ने अपने डॉग से कर ली शादी, समारोह में पहुंचे 200 लोग

  • November 23, 2021

    जागरेब। क्रोएशिया (Croatia) में रहने वाली एक महिला ने अपने जीवनसाथी से तलाक (divorce from spouse) के बाद दूसरी शादी रचाई, लेकिन इस बार किसी इंसान से नहीं बल्कि अपनी फीमेल डॉग (Female Dog) से. धूमधाम से हुई इस शादी में करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया. 47 साल की अमांडा रेजार्स (Amanda Rodgers) का कहना है कि इस शादी से वो बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें एक लाइफ पार्टनर (life partner) में जो कुछ भी चाहिए, वो सब शेबा Sab Sheba (फीमेल डॉग) में मिल गया है.
    ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के बाद काफी महीनों तक अमांडा रेजार्स (Amanda Rodgers) अकेली रहीं. अब वो अपने नए पार्टनर शेबा के साथ बेहद खुश है. रेजार्स का कहना है कि शेबा उन्हें अपने पहले पति से ज्यादा खुश रखती है. उन्होंने अपनी डॉग के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की और उसे चूमते हुए अपना पार्टनर माना. अमांडा रेजार्स ने कहा, ‘वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. वो मुझे हंसाती है, खुश रखती है और जब मैं परेशान हो जाती हूं, तो मुझे सहारा भी देती है.



    अमांडा रेजार्स का कहना है कि बचपन से ही वो खुद को दुल्हन के लिबास में देखना चाहती थीं. दूसरी बार अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने दुल्हन की पोशाक खुद डिजाइन की. अपने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘शेबा से शादी करना बेहद ही सुखद अहसास है, वो मुझे कभी तंग नहीं करती, मेरा काफी ख्याल रखती है’. एक टीवी शो में आमांडा ने बताया कि उनकी डॉग जब दो महीने की थी तभी से उन्हें उससे प्यार हो गया था. उसी समय उन्हें यकीन हो गया था कि वो एक दिन जरूर एक हो जाएंगे.
    टीवी शो के दौरान जब लोगों ने अमांडा से पूछा कि डॉग पालने के बाद उससे शादी करने का ख्याल कैसे आया? तो उन्होंने कहा कि प्यार कई तरह के होते हैं, लेकिन मेरा और शेबा का रिश्ता बहुत गहरा है और वो अपने इस नए रिश्ते को लेकर बेहद उत्सुक हैं. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि यह रिश्ता समय के साथ-साथ और भी गहरा होता जाएगा.

    Share:

    Rajasthan: कांग्रेस में अंतर्कलह, अब CM गहलोत के सलाहकार बोले- बाहरी हैं पायलट, बाहर भेजें हाईकमान

    Tue Nov 23 , 2021
    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नव नियुक्त सलाहकार रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर हमला बोला। मीणा का कहना है कि पायलट के राजस्थान में रहने से कांग्रेस (Congress) को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पायलट बाहरी हैं। कांग्रेस हाईकामन सचिन पायलट को राजस्थान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved