• img-fluid

    धोनी के बाद अब मिहिर दिवाकर भी खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला

  • January 08, 2024

    रांची: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनके दोस्त व पूर्व क्रिकेटर मिहिर दिवाकर विवाद माममे में नया मोड सामने आया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब मिहिर दिवाकर ने भी इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है. मिहिर दिवाकर ने क्रिकेट एकेडमी से जुड़े एग्रीमेंट और निरस्तीकरण लेटर की बात से इनकार किया है.

    मिहिर दिवाकर ने कहा है कि वह जल्द ही इस पूरे मामले में कोर्ट जाएंगे. उन्होंने एग्रीमेंट के बजाय अथॉराइजेशन लेटर की बात कही है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी द्वारा एकेडमी खोलने को लेकर अथॉराइजेशन लेटर दिया गया था. मिहिर दिवाकर ने एग्रीमेंट और निरस्तीकरण लेटर की बात से इनकार किया. उनका कहना है कि इस मामले में मुझसे जुड़ी गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है.

    बता दें, महेंद्र सिंह धौनी ने बीते दिनों रांची कोर्ट में एक क्रिमिनल केस फाइल किया था. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया था. बताया जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने पूर्व खिलाड़ी मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास की कंपनी आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट लि. के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था.


    जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी और मिहिर दिवाकर के बीच क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर एक एग्रीमेंट हुआ था. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी और मिहिर दिवाकर के बीच यह एग्रीमेंट 2017 में हुआ था. सूत्रों के अनुसार मिहिर दिवाकर निर्धारित शर्तों का पालन करने में फेल साबित हुए थे. बताया जा रहा है कि इसी कारण से महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार आरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइंजी फी और प्रोफिट शेयर करने में फेल साबित हुई थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अथॉरिटी लेटर निरस्त किया था.

    बताया जाता है कि धोनी के बार-बार लीगल नोटिस भेजने के बाद भी मिहिर दिवाकर की तरफ से कोई जवाब नहीं पा रहा था. इसी कारण धोनी को यह एक्शन लेना पड़ा था. बता दें, एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक धोनी को 17 करोड़ का नुकसान होने की बात सामने आ रही है. बता दें, महेंद्र सिंह धोनी और मिहिर दिवाकर के बीच काफी लंबे समय से अच्छी दोस्ती रही है. जानकारी के अनुसार दोनों ने साथ मिलकर क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर प्लानिंग की थी. लेकिन, धीरे-धीरे कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच तकरार की खबर आने लगी थी, जिसके बाद बात कोर्ट तक जा पहुंची है.

    Share:

    PM मोदी की विजिट के बाद लक्षद्वीप में टूरिस्ट की आई बाढ़, जानें कितना बढ़ा व्यापार

    Mon Jan 8 , 2024
    नई दिल्ली: मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हालिया लक्षद्वीप (Lakshadweep) यात्रा से सुंदर द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. ऑनलाइन ट्रैवल (online travel) कंपनी ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है. इंडिया टुडे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved