• img-fluid

    धार-टांडा के बाद अब कंजरों के डेरों पर छापे की तैयारी

  • May 29, 2024

    इन्दौर। शहर (Indore) में होने वाली वाहन चोरी (auto theft) को रोकने के लिए पुलिस (Police) ने कुछ दिन पहले धार-टांडा (Dhar-Tanda) में छापे (raid) मारे थे। अब देवास (Dewas) के कंजरों (Kanjars) के डेरों पर छापे मारने की तैयारी है।



    शहर में रोजाना दस से पंद्रह गाडिया चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होती है। साल में तीन हजार से अधिक गाडियां चोरी होती आ रही है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। कुछ समय पहले पुलिस ने इस पर एक प्लान बनाया था और पश्चिम क्षेत्र की टीमें धार-टांडा में और पूर्वी क्षेत्र की टीम देवास में कंजरों के डेरों पर लगातार छापे मार रही थी, जिसके बाद वाहन चोरी में कमी आई थी, लेकिन चुनाव के चलते कार्रवाई बंद हो गए और एक बार फिर वाहन चोरी बढ़ गई थी। इसके बाद तीन दिन पहले तेजाजीनगर पुलिस की 50 से अधिक लोगों की टीम ने धार-टांडा में छापा मारा और 6 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ा था। इनके पास से 9 गाडिया और जेवरात बरामद हुए। बताते है कि अब देवास के कंजर गिरोह के डेरों पर छापे की तैयारी है। इसके लिए टीम बनाई गई है। एक दो दिन में कंजरों के डेरे पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

    सेंट्रल जेल में अचानक तलाशी
    इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल में कल रात अचानक सभी बैरकों की तलाशी जेल अधीक्षक ने करवाई। इस दौरान कुछ बैरकों में कैदियों के पास से तंबाकू और बीड़ी के बंडल मिले। जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में कैदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री होने की जानकारी मिली थी। हालांकि जेल अधिकारियों कहना है कि आकस्मिक चेकिंग थी। गौरतलब रहे जेल में पिछले दिनों दीवार के बाहर से भी भांग और नशीला पदार्थ किसी ने जेल के अंदर फेंका था। जेलर नागर का कहना है कि पुराने बैरकों में लंबे समय से रह रहे कैदियों को भी आज इधर-से उधर किया गया।

    Share:

    सफल रहा पहला स्पीड रन, नई पटरी पर 130 की रफ्तार से दौड़ा इंजन

    Wed May 29 , 2024
    सीआरएस इंस्पेक्शन आज के बजाय कल होगा इंदौर। राऊ-महू (Rau-Mhow) के बीच बिछाई गई दोहरी लाइन (Double line) का पहला स्पीड ट्रायल (Speed ​​Trial) मंगलवार को बिना किसी तकनीकी परेशानी के सफलतापूर्वक लिया गया। नई पटरी (new track) पर इंजन ने रफ्तार भरी और उसे 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया। कमिश्नर रेलवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved