नई दिल्ली: राज्यसभा हो या लोकसभा, दोनों जगहों पर विपक्ष के सांसदों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. दिन का पहला मामला राज्यसभा का है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन (Derek O’Brien) को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. उसके बाद लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के पांच सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया.
लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों टी. एन. प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन के प्रति अनादर को लेकर चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया गया. ये सभी सांसद लोकसभा स्पीकर के आब्जर्वेशन के बाद सस्पेंड हुए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. सभा ने ध्वनिमत से जोशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे.
जोशी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि आसन की अवमानना करने के लिए इन पांच सदस्यों का नाम आसन की ओर से लिया गया है और इन्हें शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाए. पीठासीन सभापति बी. महताब ने पांचों सदस्यों के निलंबन की घोषणा की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved