• img-fluid

    डेंगू के बाद अब इंदौर में मलेरिया का भी मरीज मिला

  • August 17, 2021

    शहर में फैला वायरल बुखार, मौसम के उतार-चढ़ाव से सदी-जुकाम, खांसी के मरीज भी मिल रहे
    इंदौर।  इन दिनों शहर में कोरोना (Corona)  का प्रकोप तो बना ही हुआ है, लेकिन लोग बारिश में होने वाली अन्य बीमारियों (Diseases) की भी चपेट में आ रहे हंै। डेंगू (Dengue) के साथ अब मलेरिया (Malaria) के मरीज भी शहर में मिलने लगे हैं। साथ ही मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण शहर में वायरल बुखार (Viral Fever) , सर्दी-जुकाम, खांसी, डायरिया के मरीज भी मिल रहे हैं।

     

    शहर में अब तक डेंगू के 37 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 26 मरीज तो सिर्फ इसी महीने मिले हंै। मलेरिया विभाग के अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि डेंगू (Dengue)  के मरीज शहर की कई कालोनियों से मिले हैं। अब मलेरिया (Malaria) का भी एक मरीज शहर में मिला है। उन्होंने बताया कि हमारी टीमें लगातार निगम के सहयोग से लार्वा नष्ट करने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन लोगों को भी इसके लिए सजग होना होगा। थोड़े से भी जमा साफ पानी में यह मच्छर पनपते हैं, इसलिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। डॉक्टरों द्वारा भी डेंगू-मलेरिया की जांच करवाने के लिए कहा जा रहा है। निजी लैबों में भी इन दिनों इन बीमारियों (Diseases) की जांचें ज्यादा हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है और लगातार शहर में वायरल बुखार (Viral Fever) के मरीज निकल रहे हैं। शहर के निजी क्लिनिकों (Private Clinics) के साथ सरकारी अस्पतालों में भी वायरल बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही सर्दी-जुकाम, खांसी, डायरिया के मरीज भी मिल रहे हैं। बच्चों में मुख्य रूप से डायरिया की तकलीफ ज्यादा देखने को मिलती है। फीवर क्लिनिक (Fever Clinic ) पर भी लगातार सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज दवाइयां मांगने आ रहे हैं, जिनकी कोविड जांच भी की जा रही है।

    Share:

    बिजली विजिलेंस टीम के पास अमले की कमी, चोरी करने वालों पर नहीं लग रही लगाम

    Tue Aug 17 , 2021
    60 हजार उपभोक्ताओं पर 142 करोड़ बकाया 2 महीने में 4000 उपभोक्ताओं से 10 करोड़ वसूले इंदौर। इंदौर बिजली कंपनी क्षेत्र (indore district company area) में चोरी (theft) पकडऩे के लिए विजिलेंस विभाग (vigiliance department) छापामार कार्रवाई करता है, लेकिन फिलहाल विभाग कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। इसके बावजूद 2 महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved