पूरी साइट क्लीयर होने के बाद दो-चार दिनों में बेस बनाने का काम शुरू होगा
इन्दौर। साउथ तोड़ा में पिछले कई दिनों से जारी तोडफ़ोड़ आज शाम तक खत्म हो जाएगी, क्योंकि आखिरी बचे चार बाधक मकानों को हटाया जाना है। इसके लिए आज रिमूवल की टीम सारी कार्रवाई पूरी कर लेगी और दो-चार दिनों में जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की नई सडक़ का काम शुरू होगा।
साउथ तोड़ा के करीब 275 मकानों के हिस्से सडक़ में बाधक बन रहे थे। इसके लिए निगम अधिकारियों ने खूब मशक्कत कर रहवासियों को मनाया और उनकी शिफ्टिंग सुनिश्चित कराई। अब तक अधिकांश परिवार विभिन्न मल्टियों में दिए गए फ्लैटों में शिफ्ट हो चुके हैं और निगम वाहनों से उनका सामान भी नए घरों तक भेज दिया गया है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक आज आखिरी बचे चार मकानों को ढहाने की कार्रवाई के बाद पूरी साइट क्लीयर हो जाएगी और उसके बाद दो-चार दिनों के अंतराल में सडक़ निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और संबंधित फर्म को टाइम लिमिट में काम करने के निर्देश दिए गए हंै। इस सडक़ के बनने से जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव तो कम होगा ही, वाहन चालकों को जवाहर मार्ग से गौतमपुरा, पंढरीनाथ, हरसिद्धि, मोती तबेला जाने के बजाय सीधे ही नई राह भी मिल जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved