डेस्क। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए-नए वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के बाद अब राज्य में कप्पा वैरीएंट (Corona Kappa Variant) के मामले भी सामने आए हैं. कप्पा वेरिएंट मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 109 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 107 डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस मिले वहीं दो मामले कप्पा वेरिएंट के सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को गोरखपुर और देवरिया में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. पूर्वी यूपी में नए वेरिएंट की दस्तक से दहशत का माहौल है. इनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे मरीज की तबीयत अब ठीक है.
Two cases of Kappa variant of COVID-19 detected in Uttar Pradesh: Official statement
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2021
डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक की मौत
डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई है वह यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसकी उम्र 66 साल थी. बताया जा रहा है कि 17 मई को वह पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जून में ही उसकी मौत हो गई थी. मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था. वहीं अब कप्पा वेरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था.
3 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं
गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 2 लाख 59 हजार 174 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 112 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई और मौत की संख्या 10 रही. वहीं राहत की बात ये है कि श्रावस्ती, अलीगढ़ और कासगंज कोरोना मुक्त हो गए. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना मुक्त जनपदों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved