• img-fluid

    दिल्ली-गुजरात के बाद अब राजस्थान में आया email, जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

  • May 13, 2024


    जयपुरः राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के कम से कम चार स्कूलों (schools) को सोमवार को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी ईमेल (email ) के जरिये मिली. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम रोधी तथा श्वान दस्तों के साथ पुलिस के दल स्कूलों में पहुंच गए हैं. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, ‘‘चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है.’


    पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और टीम यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले धमकी भरा ई-मेल मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को मिला. वहीं प्रिंसिपल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बम निरोधर दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है. हर जगह जांच की जा रही है.

    पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

    Share:

    आंध्र प्रदेश : वोट के बदले नोट नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन शुरू, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    Mon May 13 , 2024
    विजयवाड़ा (vijayawada) । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लोकसभा (Lok Sabha) की 25 और विधानसभा (Assembly) की 175 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान (voting) होना है। खबर है कि राज्य में कई स्थानों पर इससे पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिसकी वजह वोट के बदले नोट नहीं मिलना बताई जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved