img-fluid

देहरादून के बाद बागेश्वर में नाबालिग लड़की से किया रेप, ताऊ पर लगा आरोप

August 23, 2024

बागेश्वर। देहारदून आईएसबीटी बस गैंगरेप कांड (Dehardun ISBT Bus Gang Rape Case) के बाद बागेश्वर में भी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (gang rape case) का मामला सामने आया है. गरुड़ तहसील क्षेत्र के गांव में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया है. इस मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि नाबालिग पीड़िता का दाऊ ही बताया जा रहा है.



जंगल में ताऊ ने किया बलात्कार: जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन नाबालिग लड़की जंगलों में गाय चराने गई थी. नाबालिग के साथ उसका ताऊ भी गया था. तभी नाबालिग भतीजी को अकेला पाकर ताऊ ने उसके साथ जबरदस्ती की. बताया जा रहा है कि ताऊ की इस हरकत के बाद नाबालिग रोते हुए अपने घर पहुंची. घर पर पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई.

वारदात के अगले दिन पुलिस को दी सूचना: बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने के कारण मां अपनी बेटी को हॉस्पिटल नहीं ले जा पाई और न ही राजस्व पुलिस को सूचना दे पाई. वारदात के अगले दिन मंगलवार 20 अगस्त को मां अपनी बेटी को लेकर सीएचसी बैजनाथ पहुंची. यहीं पर मां ने पुलिस व तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दी.

बैजनाथ अस्पताल में डॉ हेमा ने नाबालिग की प्रारंभिक जांच की और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता और बैजनाथ थाने की उप निरीक्षक विनीता बिष्ट भी अस्पताल पहुंच गए. राजस्व उपनिरीक्षक मेहता ने बताया कि मामले में तहरीर आई है. तहरीर दर्ज कर दी गई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

अमेरिका को सताया परमाणु हमले का डर, बाइडन ने क्यों दिया मिसाइल रेडी रखने का आदेश

Fri Aug 23 , 2024
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग (russia-ukraine war) और इजरायल-हमास (Israel–Hamas) युद्ध के बीच अब अमेरिका (America) को न्यूक्लियर वॉर (nuclear war) का डर सताने लगा है. अमेरिका को डर है कि चीन, रूस (China, Russia) और नॉर्थ कोरिया (north korea) की यह तिकड़ी कभी भी अमेरिका पर न्यूक्लियर बमों की वर्षा कर सकती है. यही वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved