• img-fluid

    Damoh के बाद टीकमगढ़ BJP में विद्रोह

  • May 29, 2021

    • कोरोना नियंत्रण बैठक में प्रभारी मंत्री मौजूदगी में भिंड़े सांसद- विधायक

    भोपाल। बुंदेलखंड (Bundelkhand) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता संगठन की लाइन से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। दमोह उपचुनाव परिणाम के बाद जिले में भाजपा (BJP) नेताओं के बीच विवाद चरम है। एक-दूसरे पर कार्रवाई के लिए नेता भोपाल (Bhopal) से लेकर दिल्ली दरबार तक हाजिरी लगा रहे हैं। इस बीच टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में भी भाजपा नेताओं के बीच विद्रोह के हालात बन गए हैं। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (Suresh Dhakad) की मौजूदगी में कोरोना नियंत्रण (Corona Control) को लेकर हुई बैठक में सांसर वीरेन्द्र खटीक (Virendra Khatik) और विधायक राकेश गिरी (Rakesh Giri) के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सांसद को बैठक के बीच से उठकर जाना पड़ा।
    दोनों नेताओं के बीच विवाद का मामला प्रदेश संगठन के पास पहुंच गया है। खबर है कि संगठन ने इस संबंध में विधायक गिरी से सफाई मांगी है। जबकि सांसद खटीक ने शुक्रवार को ही घटना से संगठन को अवगत करा दिया था। नेताओं के बीच विवाद की वजह टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ बताई जा रही है। सांसद जिस कार्य को खुद की निधि से होना बता रहे हैं, विधायक उसका श्रेय अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी को दे रहे हैं। लक्ष्मी टीकमगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष रही हैं। खबर है कि विधायक गिरी ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपनी पत्नी की दावेदारी ठोक दी है। पृथ्वीपुर सीट हाल ही में कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई है। निकट भविष्य में यहां उपचुनाव होना है।

    प्रभारी मंत्री की भी नहीं माने
    सांसद खटीक एवं विधायक गिरी के बीच मनमुटाव की स्थिति पहले से बन रही है। बैठक में जब विकास का श्रेय लेेने के लिए दोनों नेता आपस में भिंड गए तब प्रभारी मंत्री ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन विधायक ने किसी की नहीं सुनी। विवाद आगे बढ़ता देख सांसद बैठक छोड़कर निकल गए।

    सद्धार्थ मलैया और मंडल अध्यक्षों ने वीडी के सामने रखा पक्ष
    दमोह विधानसभा चुनाव हार के बाद पार्टी ने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया एवं उनेक बेटे सिद्धार्थ और पांच मंडल अध्यक्षों को नोटिस थमाया था। जयंत मलैया जवाब दे चुके हैं। अब उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया एवं मंडल अध्यक्षों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलकर अपना पक्ष रखा। अब जल्द ही पार्टी इन पर फैसला करेगी।

    Share:

    PM के ब्रेकफास्ट पर इस देश में मचा बवाल, फिजूलखर्ची के आरोपों की जांच करेगी पुलिस

    Sat May 29 , 2021
    हेलसिंकी। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Finland Prime Minister Sanna Marin) के ब्रेकफास्ट का बिल (Breakfast Bill) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हर तरफ बस बिल की बातें हो रही हैं। कोई प्रधानमंत्री पर सरकारी पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है, तो कोई भ्रष्टाचार से उनका रिश्ता स्थापित करने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved