जबलपुर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में 26 पर्यटकों की मौत (Death of Tourists) के बाद सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणियां (Hateful Comments) किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। एमपी के जबलपुर में पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणी करने के आरोप में एक 37 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर में जिला पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपी मोहम्मद ओसफ खान को पर्यटकों की नृशंस हत्या पर भड़काऊ और नफरती टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हनुमान ताल थाने में अभय श्रीवास्तव नाम के शख्स की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने मोहम्मद ओसफ खान पर पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी ऐसे ही मामले में दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी को हिरासत में लिया गया है। इन पर भी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियां करने का आरोप है। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया। वसीम खान ने पहलगाम हमले की तुलना मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग की घटनाओं से की थी। वहीं तनवीर ने इस पोस्ट के समर्थन में टिप्पणी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved