img-fluid

दमोह के बाद अब जबलपुर में पहलगाम हमले पर नफरती पोस्‍ट करने पर मोहम्मद ओसफ खान गिरफ्तार

  • April 24, 2025

    जबलपुर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में 26 पर्यटकों की मौत (Death of Tourists) के बाद सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणियां (Hateful Comments) किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। एमपी के जबलपुर में पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणी करने के आरोप में एक 37 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर में जिला पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपी मोहम्मद ओसफ खान को पर्यटकों की नृशंस हत्या पर भड़काऊ और नफरती टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हनुमान ताल थाने में अभय श्रीवास्तव नाम के शख्स की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने मोहम्मद ओसफ खान पर पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया।



    शिकायत कर्ता ने कहा कि इससे वह बहुत आहत हुआ है। मोहम्मद ओसफ खान की टिप्पणियों से जन भावनाएं आहत हो सकती हैं। पुलिस ने पाया कि मोहम्मद ओसफ ने फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी की। यह जानकारी हनुमान ताल थाने के प्रभारी को दी गई। पुलिस ने बताया कि इस पोस्ट के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने सोशल मीडिया सेल को इस घटना पर आने वाली प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

    मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी ऐसे ही मामले में दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी को हिरासत में लिया गया है। इन पर भी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियां करने का आरोप है। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया। वसीम खान ने पहलगाम हमले की तुलना मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग की घटनाओं से की थी। वहीं तनवीर ने इस पोस्ट के समर्थन में टिप्पणी की थी।

    Share:

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी के बिहार दौरे के बीच राज्‍य में हाई अलर्ट, नेपाल-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

    Thu Apr 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकी घटना और गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बिहार दौरे (bihar tour) से पहले राज्य में हाई अलर्ट (high alert) जारी किया गया है। सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को डीजीपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved