img-fluid

दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के बाद World Cup Super League में पहले स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश

March 24, 2022

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) ने बुधवार को इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) में अपनी पहली वनडे सीरीज (BAN vs SA ODI Series) जीती। इस जीत के साथ बांग्लादेश ICC Men’s Cricket World Cup Super League के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बांग्लादेश ने अभी तक खेले 18 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वह 120 अंकों के साथ इस सूची में टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर 95 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर टीम इंडिया 79 अंकों के साथ मौजूद हैं। इस सुपर लीग में कुल 13 टीमें है और जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड टॉप 10 से बाहर है।


World Cup Super League की बात करें तो भारत समेत इस लीग की टॉप 7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं अन्य 5 टीमों को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा। बता दें, 2023 वनडे वर्ल्ड की मेजबानी भारत के पास है।

बात साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे की करें तो बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बुधवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। तस्कीन ने अपनी घातक गेंदबाजी से वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने मुकाबले में सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। तस्कीन की रिकॉर्ड गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने 141 गेंद शेष रहते दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया।

Share:

बीरभूम हिंसा: ममता बनर्जी ने राज्यपाल को कहा-"लाट साहब", बोलीं- बंगाल के खिलाफ दे रहे बयान

Thu Mar 24 , 2022
कोलकाता। बीरभूम आगजनी (Birbhum fire incident) की घटना के बाद उपजे राजनीतिक विवाद के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को “लाट साहब” कहते हुए कहा कि वह लगातार राज्य के खिलाफ नकारात्मक बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved