• img-fluid

    निगम के बाद पूर्व मंत्री सज्जन ने भी समर्थकों से बंटवाए चैक

  • August 24, 2022

    • झांकी कलाकारों को मिली मदद, झांकी बनानें के काम में आएगी तेजी

    इन्दौर। नगर निगम ने झांकी निर्माताओं को आर्थिक मदद कल दे दी, वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंंह वर्मा ने भी अपने समर्थकों के हाथों कलाकारों को चैक बंटवाए। अब इससे झांकी निर्माण में तेजी आएगी। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मिलों की झांकी बनाने वाली समितियों के कलाकारों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए गए थे। इसके साथ ही तय हुआ कि अगले साल से एक माह के वेतन के रूप में आर्थिक सहायता का चैक झांकी कलाकारों को सौंपा जाएगा या आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी। यह पहल एमआईसी सदस्य नंदू पहाडिय़ा की ओर से की गई थी, जिसके बाद सभी पार्षदों ने अपनी सहमति दी थी, वहीं कांग्रेस भी सत्ता में न रहते हुए कलाकारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है।


    कल पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के समर्थक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे, पवन वर्मा, गिरधर नागर, अफसर पटेल, अमित चौरसिया, सुभाष लोखंडे को सहायता राशि का चैक लेकर भेजा और मिल के कलाकारों को यह चैक दिया गया। हर साल पूर्व मंत्री वर्मा द्वारा इस प्रकार की सहायता राशि झांकी कलाकारों को मुहैया कराई जाती है। यह चैक विभिन्न मिलों में जाकर हरनामसिंह धारीवाल, नरेंद्र श्रीवंश, कन्हैयालाल मरमट, कैलाश कुशवाह और कैलाशसिंह ठाकुर को दिए गए।

    Share:

    जिला जेल में दो और महिला बंदियों के पास मोबाइल

    Wed Aug 24 , 2022
    निलंबित जेल प्रहरी लंबे समय से रसूखदार बंदियों को करा रही थी सुविधा उपलब्ध इन्दौर। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जिला जेल में बंद जिस जालसाज महिला के पास से मोबाइल मिला है, वह अपना प्रभाव दिखाकर लंबे समय से महिला जेल प्रहरियों से सांठगांठ कर सुविधा पा रही थी। जांच पड़ताल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved