img-fluid

कोरोना के बाद इस वायरसे बढाई चिंता, WHO बोला- नहीं बरती सावधानी तो मचाएगा तबाही

February 12, 2023

नई दिल्‍ली। कोविड-19 ने पूरी दुनिया में 2020 से ही तबाही मचा रखी है. कोरोना (Corona) के कारण दुनिया के कई देशों की हालत इतनी खराब हुई है कि वे अभी तक नहीं संभल पाए हैं. इसी बीच एक ओर वायरस (virus) का महामारी बनने का खतरा बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू इंफेक्शन (bird flu infection) के पक्षियों के अलावा स्तनधारी जीवों में फैलने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंता बढ़ गई है. मिंक, ऑटर, लोमड़ी, सी लॉयन जैसे स्तनधारी जीवों में बर्ड फ्लू फैलने पर डब्लूएचओ ने कहा कि ऐसे में इंसानों में भी संक्रमण का खतरा दिख रहा है, क्योंकि इंसान भी स्तनधारी जीवों का ही प्रकार है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आग्रह किया कि सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार (8 फरवरी) को कहा कि हाल के हफ्तों में रिपोर्ट किए गए मिंक, ऊदबिलाव, लोमड़ियों और सी लॉयन में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फिलहाल डब्ल्यूएचओ मनुष्यों के लिए जोखिम को कम आंकता है, लेकिन हम ये नहीं मान सकते हैं कि ऐसा ही मामला बना रहेगा और इसलिए हमें यथास्थिति में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए.


डब्ल्यूएचओ ने कहा- न करें ये काम
उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू इंसानों में फैलना दुर्लभ है, हालांकि इसके खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता. उनके इसको रोकने के लिए तरीका भी बताया. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि किसी भी बीमार या मृत जंगली जानवर-पक्षी को न छुएं न उसके पास जाएं. ऐसा जानवर मिलने पर स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दें. साथ ही बीमार या मृत मुर्गियों को लेकर भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये फ्लू संक्रमित पक्षियों को छूने, संक्रमित जानवरों के मल या रहने की जगह को छूने और संक्रमित जानवर-पक्षी को मारने या पकाने से फैलता है. डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमीयर ने बताया कि विश्व भर में चार लोग पिछले साल एवियन फ्लू वायरस (H5N1) से संक्रमित थे, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई थी.

एवियन फ्लू में महामारी पैदा करने की क्षमता
उन्होंने कहा कि एवियन फ्लू भविष्य में महामारी पैदा करने की अपनी क्षमता के कारण मानव स्वास्थ्य के लिए एक निरंतर खतरा बना हुआ है और इसलिए मजबूत रोग निगरानी महत्वपूर्ण है. प्रवक्ता ने कहा, “जानवरों में निगरानी वायरस में किसी भी बदलाव को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है.”

स्थिति खराब होती है तो तैयार रहें
टेड्रोस ने बुधवार को देशों से उन क्षेत्रों की निगरानी को मजबूत करने का आह्वान किया था जहां मानव और जानवर सीधे संपर्क में रहते हैं. डब्ल्यूएचओ ये सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहा है कि अगर स्थिति खराब होती है तो टीकों और एंटीवायरल की आपूर्ति उपलब्ध हो. टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO) इस मुद्दे पर निर्माताओं के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.

Share:

उत्‍तराखंड के युवक ने तुर्की में आए भूकंप में गंवाई जान, मलबे में दबे शव की 'ओउम' के टैटू से हुई पहचान

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तुर्की (Turkey) में आए भयानक भूकंप (Earthquake) की तस्वीरें और वीडियो दिल को झकझोर कर रख देते हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) के विजय कुमार गौड़ (Vijay Kumar Gaur) भी इस त्रासदी का शिकार हो गए। वह कंपनी के काम से कुछ दिनों के लिए ही तुर्की गए थे लेकिन कभी लौटकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved