• img-fluid

    कोरोना के बाद अब पूरे शहर में प्रशासन का आतंक, घरों और ओटले से बेच रहे फल-सब्जियां जब्त की

  • May 27, 2021

    इन्दौर।  पिछले तीन-चार दिनों से महू नाका के समीप लोधा कालोनी में कई परिवारों द्वारा घरों और ओटलों से सब्जियां और फल बेचे जाने की शिकायतें आ रही थीं। इसके चलते आज सुबह निगम की टीम ने पूरे अमले के साथ क्षेत्र में छापा मारा और पूरी बस्ती में छानबीन की। कई जगह घरों के बाहर ओटलों से फल जब्त किए और कुछ जगह सब्जियां भी मिलीं। इस दौरान लोधा कालोनी क्षेत्र की महिलाओं ने निगम कार्रवाई का जमकर विरोध किया और कुछ देर हंगामा भी चलता रहा।
    शहर में ठेले वालों को घूमकर सब्जियां और फल बेचने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग चोरी-छिपे अपने-अपने तरीकों से सब्जी और फल बेचने का काम घरों से ही कर रहे थे। पिछले दो-तीन दिनों से नगर निगम के आला अधिाकरियों को शिकायतें मिल रही थीं कि लोधा कालोनी और महू नाका के कुछ क्षेत्रों में लोग घरों से फल और सब्जियां बेच रहे हैं। इसके चलते सुबह-सुबह रिमूवल अमले को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। आज सुबह सात बजे नगर निगम का रिमूवल अमला और महिला बाउंसरों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की टीम लेकर अधिकारी लोधा कालोनी और महू नाका क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान वहां सडक़ किनारे बने कई मकानों के बाहर ओटलों पर तखत लगाकर फल बेचे जा रहे थे। निगम की टीम ने वहां कार्रवाई से पहले वाहनों को दूसरे स्थानों पर खड़ा करा दिया था, ताकि एकदम कार्रवाई की भनक न लगे।


    चारों ओर से अलग-अलग टीमें पहुंचीं घेराबंदी करने
    लोधा कालोनी में कार्रवाई से पहले निगम के अधिकारियों ने चार टीमें बनाईं, जो वाहनों को छोड़ पैदल अलग-अलग इलाकों से चारों कोनों से लोधा कालोनी में पहुंचीं तो वहां घरों के बाहर कहीं फल की बिक्री हो रही थी तो कहीं सब्जियों के ढेर लगे थे। इस दौरान कई लोगों ने फल-सब्जियां उठाकर घरों में पटकना शुरू कर दिया। घरों से सब्जी और फल जब्त करने को लेकर महिलाओं का निगमकर्मियों से विवाद हुआ तो महिला बाउंसरों को बुलवाया गया।

    बड़े पैमाने पर जब्त कर ली गरीबों की सब्जियां
    नगर निगम अधिकारी वर्मा के मुताबिक आज सुबह लोधा कालोनी में कार्रवाई के दौरान वहां से फल- सब्जियां जब्त की गईं, जो लोगों द्वारा ओटलों और घरों से बेची जा रही थीं। कई परिवार वहां फल छुड़ाने के लिए अधिकारियों के सामने कारण गिनाते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी और जब्त सामग्री वाहनों में भरकर भेज दी गई। पूर्व में महू नाका और लालबाग पैलेस के आसपास फल बेचने वाले लोगों पर भी कार्रवाई के दौरान इसी प्रकार विवाद की स्थिति बनी थी।

    लकीर की फकीर बनी पुलिस…एक साथ दो ठेले खड़े रखने पर भी रोक, जबकि छोटी से बड़ी मंडियों में एक साथ नहीं लग सकती हैं दुकानें
    कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के चक्कर में पुलिस भी अब लकीर की फकीर बन गई है। फल-सब्जी वालों को छूट के बावजूद एकसाथ दो ठेले वालों को भी खड़े नहीं रहने दे रही है, जबकि आदेश छोटी से बड़ी मंडियों के नहीं लगने के हैं।
    हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने आम लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदी पर छूट तो दे दी, लेकिन उस पर इतने प्रतिबंध लगा दिए कि व्यावहारिक तौर पर कई परेशानियां आ रही हैं। किराना दुकान संचालकों को कहा गया है कि वे होम डिलेवरी दें, जबकि कई छोटी दुकानों पर इस तरह की व्यवस्था नहीं है। इसका फायदा ऑनलाइन बाजार और बड़ी किराना दुकानों को मिल रहा है। हालांकि गली-मोहल्लो में चोरी-छिपे किराना दुकान संचालक आधी शटर गिराकर लोगों को सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसा ही कुछ फल-सब्जी वालों के साथ हो रहा है। फल-सब्जी वालों को फेरी में बेचने की अनुमति है, लेकिन थोड़ी देर के लिए भी ठेले खड़े हो जाते हैं तो उन्हें पुलिसवालों द्वारा भगा दिया जाता है। पुलिस से कहा गया है कि मेनरोड पर कहीं भी ठेले नहीं दिखना चाहिए, इसलिए थाने के जवान सडक़ों पर ही घूमते रहते हैं। जहां भी ठेले खड़े दिखे, उन्हें वे भगाने लग जाते हैं
    अब गांवों में भी घरों मेें इलाज करा रहे लोगों को निकालकर राधास्वामी भेजा…खुडै़ल क्षेत्र के 4 गांवों में डेढ़ सौ लोगों की कराई सैंपलिंग
    जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण रोकने के लिए नए निकल रहे संक्रमित मरीजों के साथ ही घरों में ही इलाज करा रहे मरीजों को कोविड सेंटर भेजा जा रहा है तथा बड़ी संख्या में सैंपलिंग भी कराई जा रही है।
    तहसीलदार पल्लवी पुराणिक ने बताया कि उनकी टीम ने खुडै़ल क्षेत्र के 4 गांवो ंमें डेढ़ सौ लोगों की सैंपलिंग कराई है। वहीं ग्राम पीपल्दा, खुड़ैल और रामूखेड़ी सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इन गांवों में नए आए 10 मरीजों को राधास्वामी स्थित कोविड सेंटर भेजा गया। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गांव में खुली कई किराना और सब्जी की दुकानें भी बंद कराई गईं।

    सनावदिया में लगा ली अवैध मंडी
    खुडै़ल क्षेत्र के ग्राम सनावदिया में अवैध रूप से मंडी लगाकर लगभग 12 से 15 व्यापारियों व किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से सब्जियां और फल बेचे जा रहे थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध सब्जी मंडी हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान आलू-प्याज की बोरियां सहित हरी सब्जियां भी पकड़ी गईं, लेकिन अधिकारियों ने व्यापारियों को हिदायत देते हुए उन्हें वापस लौटा दीं कि जब तक लॉकडाउन खुल नहीं जाता, तब तक दोबारा यहां दुकानें नहीं लगाएं।।

    Share:

    कई कालोनियों को ही सील कर पुलिस वाले बिठा दिए, जिनके घर में कोई मरीज नहीं वो भी कैद

    Thu May 27 , 2021
    इंदौर। जहां-जहां मरीज निकल रहे हैं, उन इलाकों को प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट झोन घोषित कर बेरिकेडिंग (barricading) की जा रही है, लेकिन इसमें उन लोगों को भी कैद किया जा रहा है, जिनके घर में कोई मरीज नहीं है। ऐसी कई कालोनियों को प्रशासन ने बंद कर दिया है, जहां कुछ ही मरीज हैं, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved