नई दिल्ली: कोरोना और निमोनिया (Corona and pneumonia) के बाद चीन में काली खांसी के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. काली खांसी के केस (whooping cough cases) दूसरे देशों में भी बढ़ रहे हैं, लेकिन चीन में ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीमारी के 30 हजार से अधिक केस आ चुके हैं. आने वाले दिनों में केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि काली खांसी क्या होती है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है.
काली खांसी एक एक खतरनाक बीमारी है. अगर समय पर इलाज न हो तो मरीज की जान को जोखिम हो सकता है. काली खांसी को वूपिंग कफ भी कहा जाता है. इसकी वजह से मरीज का खांसते खांसते दम भी फूलने लगता है. इससे सांस लेने में परेशानी होती है. डॉक्टरों के मुताबिक, काली खांसी एक रेस्पिरेटरी डिजीज है. जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. खांसने और छींकने के दौरान इस बीमारी के वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में जाते हैं. जिन लोगों को पहले से ही सांस की कोई बीमारी है उनमें काली खांसी जानलेवा हो सकती है. ये खांसी बुजुर्गों और छोटे बच्चों में ज्यादा देखी जाती है. ऐसे में इनकी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजय कुमार बताते हैं कि यह खांसी बोर्डेटेला पर्ट्रुसिसि नामक बैक्टीरिया से होता है. ये बैक्टीरिया हवा के माध्यम से शरीर में जाता है और काली खांसी कर देता है. इस बैक्टीरिया से संक्रमित होने के 5 से 6 दिन बाद मरीज में लक्षण दिखने लगते हैं. शुरुआत में हल्की खांसी होती है और फिर मरीज की स्थिति दमा के रोगी जैसी हो जाती है. अचानक सांस लेने में परेशानी होती है और कुछ सेकंड के लिए सांस ठम भी जाती है. इस दौरान अगर इलाज न हो तो मरीज की मौत भी हो जाती है. हालांकि अगर समय पर लक्षणों की पहचान हो जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. काली खांसी का इलाज शुरू होने के बाद इससे रिकवरी में तीन से चार सप्ताह का समय लगता है. लेकिन इस दौरान दवाओं का कोर्स पूरा करना जरूरी है.
क्या होते हैं लक्षण
लगातार खांसी आना
खांसी के साथ सांस फूलना
खांसने के दौरान गले से आवाज भी आना
हल्का बुखार
सांस लेने में परेशानी
खांसी के दौरान उल्टी आना
कैसे करें बचाव
अगर किसी को खांसी है तो उससे दूरी बनाकर रखें
हाथ धोकर भोजन करें
भीड़ में मास्क लगाएं
खानपान का ध्यान रखें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved