बेंगलुरु। कोरोना वायरस (corona virus) के मामले देश में लगभग खत्म हो रहे हैं, तो अब जीका वायरस (Zika virus ) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, पुणे के बाद अब कर्नाटक (karnataka) में जीका वायरस का केस मिला है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि रायचूर जिले की पांच वर्षीय एक लड़की में इस वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में यह जीका वायरस का पहला मामला है. हालांकि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है और जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश (guidance) भी जारी करेगी.
5 दिसंबर को भेजे गए थे तीन सैंपल
के. सुधाकर ने कहा, ‘हमें पुणे लैब से जो रिपोर्ट मिली है, उसमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है. यहां से यह सैंपल 5 दिसंबर को भेजा गया था. इसके साथ 2 और सैंपल भेजे गए थे. अन्य दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.’ उन्होंने कहा ‘जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है वो पांच साल की बच्ची है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बच्ची की निगरानी कर रहा है.‘ बता दें कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे.
‘राज्य सरकार बरत रही सावधानी’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार सावधानी बरत रही है और रायचूर और पड़ोसी जिलों में स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अस्पताल में संदिग्ध संक्रमण के मामले पाए जाने पर जीका वायरस परीक्षण (zika virus test) के लिए नमूने भेजने के लिए भी कहा गया है. जिस लड़की में फिलहाल इस वायरस की पुष्टि हुई है, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अभी तक इस वायरस का यही एक केस है. इसके मिलते ही सावधानी बरती जा रही है.
क्या होता है जीका वायरस?
जीका वायरस मच्छरों से फैलने वाली एक बीमारी है. ये बीमारी एडीज मच्छर के काटने से ही फैलती है. ये मच्छर दिन के समय ही ज्यादा एक्टिव होते हैं. इस वायरस से होने वाला संक्रमण खतरनाक होता है और मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की भी नौबत भी आ सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved