इंदौर। इन्दौर में 30 अप्रैल तक लगी सख्त पाबंदी (Restrictions) का असर सुबह नजर आया। मुख्य मार्गों को बेरिकेड्स (barricades) लगाकर रोक दिया गया, वहीं हर चौराहे पर जवान नजर आए। नियम का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल ( jails) भेजा गया तो कई से बैठक भी लगवाई गई।
जेल पहुंचाने के लिए सिटी बस सुविधा, पहले चौराहों पर लगवाई उठक-बैठक
आज से बेवजह शहर में घूमने वालों को जेल पहुंचाने के आदेश के बाद थानों में सिटी बस ( city bus) का इंतजाम किया गया। इससे पहले सुबह से शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर आज सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों को रोका और उठक-बैठक लगवाई।
आज सुबह 6 बजे ही शहर का पुलिस बल नगर निगम (municipal corporation) वालों के साथ प्रमुख चौराहों ( major squares) पर खड़ा हो गया और वाहन चालकों को रोकना शुरु कर दिया। ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों को घर लौटाने का प्रयास किया गया, लेकिन कही-कही उनसे उठक-बैठक भी लगवाई गई। पुलिस ने शहर की सिटी बसों को अस्थाई जेल पहुंचाने के लिए थानों के बाहर खड़ी करवा ली। जैसे-जैसे नियम तोडऩे वालों की संख्या बस के अनुकूल हो जाती है तो उन्हें बस में बैठाकर अस्थाई जेल पहुंचाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved