• img-fluid

    नाबालिग का धर्मांतरण कराकर नुशरत बनाकर घर में रखे था ताहिर

  • November 05, 2020

    • लड़की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस पर संरक्षरण के आरोप
    • सरकार के कानून बनाने से पहले भोपाल मेंं लव जिहाद का मामला

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है। काननू बनने से पहले ही राजधानी भोपाल में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर पत्नी बनाकर में घर में रखने का मामला सामने आया हैं। इसमें पुलिस मुख्यालय एवं राजधानी के कोलार थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाबालिग को घर में बंंधक बनाने से लेकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला पुलिस की जानकारी में था। इसके बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
    राजधानी के गेहूंखेड़ा में ताहिर नाम का युवक 16 वर्षीय नाबालिग मिनी को पिछले एक साल से नुशरत बनाकर अपने घर में रखे था। मिनी की कल संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जिसके बाद में परिजनों ने हंगामा कर दिया। लड़की का जबरिया धर्मांतरण कराकर बंधक बनाकर रखने के आरोप लड़के पर लग रहे हैं। मृतका के परिजनोंं ने पुलिस पर भी कर्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कई बार कोलार थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन पीएचक्यू के दबाव में थाना पुलिस लड़की को बरामद नहीं करा पा रही थी। लड़की के पिता हरीश चंद्र भारती निवासी एलआईजी क्वार्टर गौतम नगर भोपाल ने बताया कि एक साल पहले उनकी लड़की झांसी में दादा के पास गई थी। वहां से आरोपी ताहिर खान पिता असमान खान निवासी गेहूंखेड़ा कोलार रोड लड़की को बहला फु सलाकर अपने साथ ले आया था। इस मामले में झांसी में बहला फुसलाकर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने पीडि़ता को अपने घर में बंधक बनाकर रखा। एक साल तक मिनी और परिजनों के बीच कोई संपर्क नहीं होने दिया। आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम नुशरत रख लिया और पत्नी के रूप में घर मेंं रखता था। कल संदिग्ध हालातों में लड़की की मौत हो गई। मिनी के पिता हरीश चंद्र का आरोप है कि लड़की को प्रताडि़त किया जा रहा था उसे खाना नहीं दिया जाता था। जिससे उसका हीमोग्लोविन कम हो गया और उसकी मौत हो गई।

    पुलिस मुख्यालय के दबाव में पुलिस नहीं की कार्रवाई
    हरीश ने बताया कि कोलार थाने के तत्कालीन टीआई अनिल बाजपेई से उन्होंने कई बार बच्ची को आरोपी के चुंगल से मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। हालांकि उन्होंने हर बार मामला झांसी पुलिस का होने का हवाला देकर थाने से चलता कर दिया। आरोपी को पीएचक्यू में पदस्थ अनिल नाम के कर्मचारी का संरक्षण मिला था। उसी के दबाव में कोलार पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी। वहीं मिनी की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी ताहिर को हिरासत में ले लिया है। उसे झांसी पुलिस के हवाले किया जाएगा।

    पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। किसी भी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
    उपेंद्र जैन, एडीजी भोपाल

    Share:

    ट्रंप जीते या बाइडेन, अगली दिवाली तक सोना पहुंचेगा 60 हजार के पार

    Thu Nov 5 , 2020
    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) में कौन जीतेगा, डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) या जो बाइडेन (Joe Biden) इस पर तस्वीर भले ही अब तक साफ नहीं हुई हो, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि सोने का भाव (Gold Prices) नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। सोने की कीमतें बढ़ना तय अमेरिकी चुनावों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved