img-fluid

पातालपानी आकर थोड़ी देर पदयात्रा में पैदल चलेंगे कमलनाथ, फिर उड़ जाएंगे

August 07, 2022

बचे हुए कांग्रेसी पैदल ही पदयात्रा के रूप में महू पहुंचेंगे

इंदौर। 9 अगस्त को कमलनाथ (Kamal Nath) टंट्या मामा की जयंती पर इंदौर (Indore) आ रहे हैं। मंगलवार को वे सबसे पहले जानापाव पहुंचेंगे और वहां भगवान परशुराम (Lord Parshuram) की  जन्मस्थली पर पूजन-अर्चन करने के बाद पातालपानी जाएंगे, जहां एक सभा को संबोधित करने के बाद वे पदयात्रा में भाग लेेंगे। कमलनाथ कुछ देर पदयात्रा में चलेंगे और उसके बाद वहां से रवाना हो जाएंगे।

कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल होने के लिए कमलनाथ आ रहे हैं, इसके साथ ही वे आदिवासी दिवस पर टंट्या मामा की समाधि पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। कमलनाथ सुबह 10 बजे जानापाव पहुंच जाएंगे और वहां माल्यार्पण करेंगे। हालांकि यहां ग्रामीण और शहर के बड़े नेता ही मौजूद रहेंगे। बाकी सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पातालपानी ही बुलाया गया है। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से ही पातालपानी पहुंचेंगे, जहां भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर निकलने वाली पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके पहले वे यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पदयात्रा यहां से महू तक जाएगी, लेकिन कमलनाथ थोड़ी देर के लिए ही इस यात्रा में शामिल होंगे और फिर यहां से सीधे हेलीकाप्टर से भोपाल रवाना हो जाएंगे।


सभी बड़े नेताओं को जिले की जवाबदारी सौंपी

इंदौर में जहां 9 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आएंगे तो 14 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह आजादी के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। 9 से 15 अगस्त तक होने वाले इन आयोजनों में ग्वालियर में10 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सागर में 11 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, 12 अगस्त को चंबल संभाग में सुरेश पचौरी और शहडोल संभाग में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, 13 अगस्त को रीवा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया और उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, 14 अगस्त को जबलपुर में विवेक तन्खा मौजूद रहेंगे।

 

Share:

माता-पिता की मौत के बाद बच्चियां किसके पास रहेंगी पुलिस के लिए बनी समस्या

Sun Aug 7 , 2022
ऑटोडील संचालक ने भाइयों से बना रखी थी दूरी केवल मां ही पहुंची इन्दौर।  संविद नगर क्षेत्र (Sanvid Nagar area) में कल पत्नी द्वारा आत्महत्या (suicide) करने के बाद पति ने भी फांसी (hanging) लगा ली थी। पुलिस (police) के सामने अब यह समस्या आन खड़ी है कि उनके दो बच्चियों (girls) की परवरिश (upbringing) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved