img-fluid

Big Boss15: घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट ने खोली पोल, एलिमिनेशन को लेकर कही बड़ी बात

October 15, 2021

नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss 15) सीजन 15 के पहले ही हफ्ते में मॉडल-एक्टर साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) एलिमिनेट हो गए. साहिल (Sahil Shroff) बिग बॉस 15 (Bigg Boss) के घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट रहे. सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया. घर से निकाले जाने के बाद साहिल (Sahil Shroff) ने अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि किस तरह खिलाड़ियों को कम से कम 2 हफ्ते का वक्त दिया जाना चाहिए.

घर के भीतर ऐसे बिताया वक्त
एक इंटरव्यू मे साहिल (Sahil Shroff) ने कहा, ‘ये एक मजेदार अनुभव था. मैं इसे बहुत एन्जॉय कर रहा था. बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मैं अंदर बहुत एन्जॉय कर रहा था. मुझे घर के भीतर काफी सम्मान मिल रहा था क्योंकि मैं इसी तरह का इंसान हूं. लेकिन एक तरह से मैं खुश भी हूं कि वापस मैं अपनी जिंदगी में आ गया हूं.’


कम से कम 2 हफ्ते मिलने चाहिए
साहिल (Sahil Shroff) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं गलत था लेकिन खेल के नियम ठीक नहीं थे. प्रतियोगियों को घर के भीतर सेटल होने और यह दिखाने के लिए कम से कम 2 हफ्ते का वक्त दिया जाना चाहिए कि वे वास्तव में कौन हैं. मुझे लगता है कि मेरे जैसा कोई शख्स जो चीजों के प्रति बहुआयामी दृष्टिकोण रखता है, उसने सभी को दिखाया होगा कि मेरा खेल क्या है.’

सीजन 15 ने रच दिया है इतिहास
बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन की बात करें तो इस बार घर के भीतर काफी सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. पहले ही हफ्ते में घर के भीतर जबरदस्त तोड़फोड़ देखने को मिली है जिसके बाद सभी को एक साथ नॉमिनेट करके बिग बॉस (Bigg Boss) ने खेल तो थोड़ा न्यूट्रलाइज करने की कोशिस की. इसके अलावा बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन में रोमांस भी अपने चरम पर दिखाई पड़ रहा है.

Share:

रोज गर्म पानी में मिलाकर पीएं बस ये चीजें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Fri Oct 15 , 2021
डेस्क: रोज कुछ खास चीजों को गर्म पानी में मिलाकर या इसके साथ पीना आपके पेट और हार्ट को ​हेल्दी रखेगा. गर्म पानी का ये नुस्खा वेट लॉस से लेकर डाइजेशन को ठीक रखने और इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करने में मददगार है. हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो कैंसर के खतरे को कम करता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved