• img-fluid

    Share Market : पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद लुढ़का बाजार, 119 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

  • August 17, 2021

    नई दिल्ली। पिछले सत्र में उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119.91 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 55462.67 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.80 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 16525.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 897 शेयरों में तेजी आई, 782 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55680.75 और निफ्टी ने 16,589.40 के स्तर को छू लिया था। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,159.57 अंक यानी 2.13 फीसदी का उछाल आया। ज्यादातर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा। गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, कोटक बैंक और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, टाइटन, एम एंड एम, आईटीसी,  टाटा स्टील, एसबीआई, एल एंड टी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 181.16 अंक (0.33 फीसदी) ऊपर 55763.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 28.80 अंक (0.17 फीसदी) ऊपर 16534.20 पर था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 80.41 अंक (0.15 फीसदी) नीचे 55356.88 के स्तर पर खुला। निफ्टी 25.90 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 16503.20 के स्तर पर खुला था। सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 145.29 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.95 अंकों (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    बेटी संग डांस करते दिखे Aishwarya-Abhishek, शादी का ये वीडियो हो रहा वायरल

    Tue Aug 17 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) जब तक वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहीं तब तक उन्होंने खूब मेहनत की लेकिन जब उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी संभालनी शुरू की तो इसे भी उन्होंने बखूबी निभाया. एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से अपना अधिकतर समय अपने परिवार को ही देती हैं और घर के काम हों या फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved