नई दिल्ली। भारत में लंबे समय से काम कर रहे दिग्गज अमेरिकी बैंक सिटी बैंक (Citibank) के रिटेल कारोबार समेटने की घोषणा के बाद एक और विदेशी बैंक भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा बैंक फर्स्टरैंड बैंक (FirstRand Bank) ने भारत में अपना बिजनेस बंद करने की घोषणा की है। मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फर्स्टरैंड के कर्मचारियों को यह खबर दी गई। ईटी इंडिया के सीईओ रोहित वाही ने एक प्रश्न के जवाब में, मुंबई में अपनी एकमात्र शाखा के बंद होने की पुष्टि करते हुए एक बयान शेयर किया।
कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
इस कदम से भारत में काम कर रहे कम से कम 50 नौकरियों पर असर पड़ने की संभावना है। बयान में कहा गया, “भारत में FirstRand की रणनीति की समीक्षा के बाद वर्तमान शाखा को प्रतिनिधि कार्यालय में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
जानिए कब और कैसे की थी शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के फर्स्टरेंड बैंक ने अपनी पहली रिटेल और कमर्शियल ब्रांच मुंबई में खोली थी। अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े फाइनेंशियल ग्रुप को साल 2009 में बैंकिंग लाइसेंस मिला था। पहले फर्स्ट रैंड बैंक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का कारोबार कर रहा था पर बाद में रिटेल कारोबार में भी उतर गया।
Citibank ने भी भारत से बद किया कारोबार
भारत में लंबे समय से काम कर रहे दिग्गज अमेरिकी बैंक सिटी बैंक कारोबार समेटने की तैयारी में है। बैंक भारत सहित 13 देशों से अपना कंज्यूमर बिजनेस बंद करने की तैयारी में है। बैंक ने गुरुवार को कहा कि ग्लोबल स्ट्रैटजी के हिस्से के रूप में वह भारत में अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस बंद करने जा रहा है।
सिटीबैंक ने 1902 में भारत में प्रवेश किया था और 1985 में बैंक ने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनस शुरू किया था। बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में क्रेडिट कार्ड्स, रीटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल है। बता दें कि इस समय भारत में सिटीबैंक की 35 शाखाएं हैं। वहीं इसके कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 लोग काम करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved