भोपाल अनलॉक 3 के दौरान देशभर के साथ ही साथ मध्यप्रदेश में भी अब तक का सबसे बड़ा अदृश्य जानलेवा दुश्मन कोरोनावायरस दिन-ब-दिन और तेज रफ्तार से बढ़ते हुए कोहराम मचा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश भर में जिस तेज गति के साथ कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उसी तेज गति के साथ कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज अब स्वस्थ भी होने लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब प्रदेश के एक और बड़े भाजपा नेता एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी कोरोना को परास्त कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो डॉक्टरों ने बीडी शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि बीडी शर्मा को अस्पताल से भले ही डिस्चार्ज कर दिया गया है , लेकिन अभी उन्हें फिलहाल एहतियातन अपने घर में ही कुछ दिनों तक और क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान एवं बीडी शर्मा से पहले भाजपा के बड़े कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जानलेवा कोरोना को हरा दिया था। दूसरी तरफ कोरोनावायरस से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से अपने कार्य में तेज गति के साथ जुट गए हैं । आज उन्होंने कई बैठकें भी ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved