• img-fluid

    चेन्नई के बाद इंडिगो ने बंद की जयपुर की भी एक उड़ान

  • June 13, 2022

    • रनवे के काम की भेंट चढ़ी एक और उड़ान

    इंदौर। इंडिगो ने इंदौर से चेन्नई की सीधी उड़ान बंद करने के बाद अब जयपुर की भी नई उड़ान को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसे 27 मार्च से ही शुरू किया था। यह उड़ान सुबह जयपुर जाती थी और रात को जयपुर से वापस आती थी। बताया जा रहा है कि रात को रोजाना उड़ान लेट होने के कारण प्रभावित हो रहे रनवे के काम के चलते विमानतल प्रबंधन द्वारा दो नोटिस जारी किए जाने के बाद कंपनी ने इस उड़ान को बंद किया है।

    यह फ्लाइट सुबह 6.45 बजे इंदौर से जयपुर जाती थी और रात 10.35 बजे जयपुर से वापस इंदौर आती थी। इससे सुबह जल्दी जयपुर जाकर रात को वापस इंदौर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी, लेकिन अकसर यह फ्लाइट तय समय से एक से डेढ़ घंटा तक देरी से इंदौर आ रही थी। इस उड़ान के बंद होने के बाद अब सुबह 10.25 बजे इंदौर आने और शाम 6.10 बजे जयपुर जाने वाली फ्लाइट ही बची है।


    रात को रनवे के बंद होने से पहले से 14 उड़ानों का नुकसान झेल रहा इंदौर
    रात को 11 से सुबह 6 बजे के दौरान रनवे बंद होने के कारण इस दौरान पहले चलने वाली और समर शेड्यूल में प्रस्तावित कुल 14 उड़ानें नहीं चल पा रही हैं, वहीं इसी काम के चलते जयपुर उड़ान भी बंद हो गई है। प्रबंधन ने इस काम को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय लिया है, यानी तब तक रात की उड़ानें शुरू होना मुश्किल ही हैं।

    Share:

    ईडी ऐसी 'मशीन गन' जिसका बारूद कभी खत्म नहीं होता, नोटिसों की भरमार से कांग्रेसी बने 'एक्सपर्ट'

    Mon Jun 13 , 2022
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाने से आहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं ने ईडी को ऐसी ‘मशीन गन’ बताया कि जिसका बारूद कभी खत्म नहीं होता। विपक्षी नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved