भोपाल। यूजी-पीजी फस्र्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी कालेज पसंद नहीं आने पर संस्थान बदल सकते हैं। पहली बार उच्च शिक्षा विभाग ने यह व्यवस्था छात्र-छात्राओं को दी है। निर्देश जारी करते हुए विभाग ने विद्यार्थियों से कालेज से ट्रांसफर लेने का उचित कारण बताने को कहा है। वहीं कालेजों से एडमिशन ट्रांसफर करवाने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश देने पर विचार होने लगे हैं। कालेजों की मांग पर विभाग खाली सीटों को भरने को लेकर कालेज लेवल काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण रख सकता है। इसके लिए मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारी मंथन करने रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक फैसला आ सकता है। हालांकि, सीएलसी राउंड के लिए दो या तीन दिन का समय विद्यार्थियों को मिल सकता है।
बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एमकाम और एमएससी फस्र्ट ईयर में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। प्रवेश लेने वाले कुछ विद्यार्थी अपना कालेज बदलना चाहते हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश से हजारों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। अब विभाग ने कालेज पसंद नहीं आने पर विद्यार्थियों को दूसरे संस्थान में एडमिशन ट्रांसफर करवाने की अनुमति दी है। 20 अक्टूबर तक लिखित आवेदन कर छात्र-छात्राएं दूसरे स्थानों से अपने कोर्स पूरा कर सकते हैं। ऐसे में कालेजों ने भी विभाग को चि_ी लिखी है, जिसमें उन्होंने गुहार लगाई है कि पहले ही कालेजों में सीटें रिक्त हैं। एडमिशन ट्रांसफर होने से कई सीटें और खाली होंगी। इसके चलते विभाग इन सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण दे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved