• img-fluid

    चंद्रयान 3 के बाद लगेगी चांद पर पहुंचने की कतार, इसी साल लांच होंगे 4 नए मून मिशन

  • July 14, 2023

    नई दिल्ली: चंद्रयान-3 की लांचिंग के साथ ही ISRO उस होड़ की अगुवाई करेगा जो चांद पर पहुंचने के लिए विश्व की स्पेस एजेंसियों के बीच शुरू हो चुकी है. दुनिया की सभी स्पेस एजेंसियां चाहती हैं कि वह भी चांद पर पहुंचें और वहां की आबोहवा के बारे में जानकारी जुटाएं. अमेरिका, रूस और चीन पहले ही ऐसा कर चुके हैं, चंद्रयान-3 की सफलता से भारत भी इस सूची में शामिल हो जाएगा. चंद्रयान-3 के तुरंत यानी इसी साल दुनिया के अन्य चार बड़े मून मिशन भी जांच किए जाएंगे.

    चंद्रयान-3 को श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया जाएगा. यह 42 दिन का सफर तय कर चांद पर पहुंचेगा. अनुमान जताया जा रहा है कि यह 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर सकता है. मिशन की सफलता के साथ भारत चांद पर पहुंचने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा. आइए विस्तार से समझते हैं कि चंद्रयान-3 के बाद ऐसे कौन से मिशन हैं जो चांद पर जाने की कतार में हैं.


    1. लूना-25 : रूस का यह मून मिशन चंद्रयान-3 के तुरंत बाद यानी अगस्त मध्य में लांच होने को तैयार है. स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के मुताबिक लूना-25 को सोयुज रॉकेट से लांच किया जाएगा. खास बात ये है कि इस मिशन के जरिए तीस साल बाद रूस वापस चांद पर जाएगा. 1976 में रूस ने आखिरी मिशन Luna 24 लांच किया था, जब सोवियत संघ प्रभाव में था. उस मिशन में चांद से 170 ग्राम मिट्टी लाई गई थी.
    2. जापान का स्लिम : जापान की एयरोस्पेस एक्सपोरेशन एजेंसी यानी JAXA की ओर से स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून यानी स्लिम को चांद पर भेजा जाएगा. यह मिशन 26 अगस्त से 15 सितंबर के बीच लांच किया जाना है. जापान की ओर से इस मिशन में एक्सरे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी को चांद तक भेजा जाएगा. पिछले दिनों JAXA की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि यह मिशन चांद पर कम गुरुत्वाकर्षण वाले वातावरण की जांच करने वाला होगा. खास बात ये है कि जापान का यह दूसरा मून मिशन है. इससे पहले जापान की निजी फर्म की ओर से एक मून मिशन लांच किया गया था जो असफल रहा था.
    3. IM-1 मिशन : इंट्यूएटिव मशीन्स 2023 एक टेक्सास बेस्ड निजी कंपनी है जो इसी साल IM-1 मिशन को लांच करेगी. कंपनी ने अपने लैंडर का नाम नोवा सी रखा है. यह फाल्कन-9 रॉकेट से उड़ान भरेगा. कंपनी का यान अपने साथ कई अन्य कंपनियों के पेलोड भी ले जाएगा.
    4. पेरेग्रीन एम-1 : निजी स्पेस एजेंसी एस्ट्रोबोटिक इसी साल के अंत तक पेरेग्रीन एम-1 मिशन लांच करेगी. कंपनी की ओर से पिछले कई दिनों से ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी का लैंडर लांच के लिए तैयार है. इसी साल इसे फरवरी में और अपडेट किया गया था. माना जा रहा है कि इसी साल के अंत तक यह मून मिशन भी लांच कर दिया जाएगा.

    Share:

    40 दिन में ही भूमाफियाओं ने कागजी विकास कर छुड़वा भी लिए बंधक प्लाट

    Fri Jul 14 , 2023
    मामला चंपू, चिराग की नित नई उजागर होती कारस्तानियों का, अफसरों ने भी खूब दिया साथ… सेटेलाइट का नक्शा भी फिर से होगा मंजूर इन्दौर। तमाम एफाईआर दर्ज होने और परिवार के सारे सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई और जेल जाने के बावजूद भूमाफिया नहीं सुधरे। हाईकोर्ट द्वारा बनाई कमेटी को ही गलत जानकारियां देते रहे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved