दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं अब ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है।ब्रिटेन में दो नए स्ट्रेन सामने आने के बाद पुर्तगाल में तीन नए वेरिएंट मिलने की यह खबर आई है।पुर्तगाल में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच वायरस के तीन नए वेरिएंट मिले हैं। कोरोना के इस घातक वर्जन को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।
नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ इंफेक्शन डिजीज के जोआओ पाउलो गोमेज ने बताया कि गुलबेनकियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईजीसी) के साथ मिलकर एक अध्ययन किया। इस अध्ययन में हम अब इस बात का सत्यापन कर रहे हैं कि दूसरी लहर में मिले वैरिएंट पहली लहर में थे या नहीं। गोमेज ने कहा कि पुर्तगाल के सभी क्षेत्रों में पाए गए तीन वेरिएंट ही दूसरी लहर के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि वायरस इंसानों में एडॉप्शन की प्रक्रिया में हैं क्योंकि वायरस को इंसानों को संक्रमित करते हुए एक साल हो गया है, इसलिए ऐसा होना पूरी तरह से सामान्य है। बता दें कि पुर्तगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4,378 नए मामले और 70 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद यहां कुल मामले 387,636 और मृत्यु संख्या 6,413 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved