• img-fluid

    इस VVIP शादी में नियम तोड़ने पर FIR, पूर्व CM समेत कई नेता पहुंचे थे यहां गेस्ट बनकर

  • February 23, 2021

    पुणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) ने फिर से आफत बढ़ा दी है. उद्धव सरकार (Uddhav government ) ने कोरोना के बढ़ते मामले ( growing case of Corona) को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. इस बीच पुणे में एक VVIP wedding शादी समारोह में जरूरत से ज्यादा लोगों के जुटने पर केस दर्ज किया गया है. ये शादी समारोह पूर्व सांसद धनंजय महाडिक (former MP Dhananjay Mahadik) के यहां था. उनके बेटे की शादी में कई वीवीआईपी बिना मास्क में नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल थे.

    गौरतलब है कि कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक, लक्ष्मी लॉन्ज के मालिक विवेक मगर और मैनेजर निरूपल केदार के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने दी. बताया जा रहा है कि इस शादी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे.

    रविवार को बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे की शादी थी. इसी दिन शाम 7 बजे सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी थी, लेकिन इस शादी में नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. सीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि कोरोना पर नियंत्रण को लेकर हमारी तैयारी पूरी है, लेकिन लोगों को भी सतर्कता बरतनी होगी. लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लाकडाउन करना पड़ेगा. फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से सरकारी मीटिंग्स, धार्मिक सभाओं, राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई गई है.

    वहीं, इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार की सभी बैठकें ऑनलाइन होंगी. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अगले 8 दिन बेहद जरूरी हैं. आठ से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है. सीएम ने कहा कि हम किसी भी सिंगल मशीनरी पर ज्यादा भार नहीं डाल सकते हैं. हमें जिम्मेदारी लेनी होगी. हम एक नए कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं- ‘I am Responsible’. सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि लोग इन प्रतिबंधों को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अब हमें कुछ सख्ती की आवश्यकता है.

    Share:

    WORLD का यह देश कर रहा अगली महामारी रोकने के लिए काम, Scientist बंदरों को लगा रहे vaccine

    Tue Feb 23 , 2021
    रियो डे जेनेरो । ब्राजील (Brazil) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पहले स्थान पर अमेरिका (America) है. लेकिन वहां के साइंटिस्ट (Scientist) एक अलग और ज्यादा जानलेवा बीमारी के संक्रमण (Deadly disease infections) के फैलने को लेकर डरे हुए हैं. इस दक्षिण अमेरिकी देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved