डेस्क: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत कई अन्य इलाकों में पिछले दिनों काफी हिंसा देखी गई है. इसे लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने राज्य की हालात को सुधारने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में राज्य में हिंसा भड़काने के लिए भाजपा और आरएसएस का जिम्मेदार ठहराया है.
ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा और उसके सहयोगी अचानक पश्चिम बंगाल में बहुत आक्रामक हो गए हैं. इन सहयोगियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी शामिल है. मैंने पहले आरएसएस का नाम नहीं लिया था, लेकिन अब उनकी पहचान करने के लिए मैं मजबूर हूं.” उन्होंने कहा, “ये ताकतें एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल उकसावे के तौर पर कर रही हैं. वे इस पृष्ठभूमि का उपयोग विभाजनकारी राजनीति के लिए कर रहे हैं. वे ‘फूट डालो और शासन करो’ का खेल खेलना चाहते हैं. ऐसे में मेरी आप अपील है कि कृपया शांत रहें.”
ममता बनर्जी ने कहा, “हम सांप्रदायिक दंगों की निंदा करते हैं और इन्हें रोकना जरूरी है. दंगों के पीछे जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके साथ हमें आपसी अविश्वास और शंका से बचना चाहिए. बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदायों को मिलकर एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा, “वे राज्य में दंगे भड़काना चाहते हैं और दंगों का असर सभी पर पड़ता है. हम सभी से प्रेम करते हैं. हम साथ मिलकर रहना चाहते हैं. हम दंगों की निंदा करते हैं. हम दंगों के खिलाफ हैं. वे हमें बांटना चाहते हैं, सिर्फ तंग चुनावी फायदे के लिए. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और मानव जीवन व गरिमा की रक्षा के लिए हमने सख्त कदम उठाए हैं. दो पुलिस अधिकारियों को हटाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved