img-fluid

बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में जातिगत गणना की बात, जानिए क्या है इसके मायने

September 10, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) के राज्य स्तरीय और केंद्र स्तरीय नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी कांग्रेस (Congess) की ओऱ से प्रत्याशियों की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन इस बीच, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता से अपने चुनावी वादे की घोषणा कर दी है जिसमें सस्ते दर पर सिलेंडर देना, जातिगत जनगणना कराना और किसानों की कर्ज माफी जैसे अहम वादे शामिल हैं. [relpsot]

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि मध्य प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक घरों में 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य की हर महिला को 1500 रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि दी जाएगी. वहीं, बिजली बिल पर भी रियायत देने की घोषणा की गई है. कांग्रेस के वादे के मुताबिक 100 यूनिट तक बिजली माफ रहेगी जबकि 200 यूनिट तक आधा बिल ही जमा करना होगा.

राज्य के किसानों से यह वादा किया गया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उनका कर्जा माफ किया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस ने यह वादा किया है कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी और साथ ही जातिगत जनगणना भी करवाया जाएगा.

Share:

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नारों में छेड़छाड़, तीन युवकों पर FIR, दो गिरफ्तार

Sun Sep 10 , 2023
श्योपुर। मध्यप्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) में कोतवाली थाना पुलिस (Police) ने तीन युवकों पर टेंपरिंग करने के मामले में FIR दर्ज की है। पिछले दिनों विकास यात्रा के दौरान तीनों युवकों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा की गई नारेबाजी को टेंपरिंग करके उनकी आवाज बदलकर जिंदाबाद के नारे को मुर्दाबाद बोलकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved