• img-fluid

    भारत मंडपम के बाद अब PM मोदी अपने जन्‍मदिन पर देश को समर्पित करेंगे ‘यशोभूमि’

  • September 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाल फिलहाल में दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में बने ‘भारत मंडपम’ की चर्चा पूरी दुनिया में देखने को मिली है। ऐसी एक और कन्वेंशन सेंटर मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को अपने जन्‍मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ (YashoBhoomi) कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ के पास द्वारका सेक्टर-25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.

    यशोभूमि विश्व स्तर पर शीर्ष सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्रों में से एक के रूप में खड़ा होगा. एक फेसबुक पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘द्वारका में जल्द ही उद्घाटन होने वाली ‘यशोभूमि’ में अत्याधुनिक विशेषताएं और अद्वितीय सुविधाएं हैं. यह शीर्ष सम्मेलनों और प्रदर्शनी केंद्र में से एक के रूप में विश्व स्तर पर खड़ा होगा.’

    अनुसार देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को द्वारका में ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के फेज 1 के संचालन के साथ मजबूत किया जाएगा।



    8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में अपनी जगह बनाएगी.
    73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं, इसकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों के बैठने की है. यह अंतिम रूप से तैयार होने पर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा. इसकी क्षमता प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम से दोगुना से अधिक होगी.

    मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल है और यह लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है. ऑडिटोरियम में सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटिक बैठने के सिस्टम में से एक है जो फर्श को एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए ऑडिटोरियम शैली में बैठने की अनुमति देती है.

    ऑडिटोरियम में वुडेन फ्लोरिंग और यहां शानदार वॉल पैनल मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे. ग्रैंड बॉलरूम लगभग 2500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है. इसमें एक खुला क्षेत्र भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग रूम में विभिन्न स्तरों की बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है.

    यशोभूमि में दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल्स में से हैं. इन प्रदर्शनी हॉल्स का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा. इसमें टेराज़ो फर्श के रूप में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुएं शामिल हैं, जिसमें पीतल की जड़ाई रंगोली पैटर्न भी शामिल है.

    द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा. वहीं दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

    Share:

    अब किसान केजरीवाल और LG के घर के बाहर करेंगे महापंचायत

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली देहात के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पालम 360 खाप के बैनर तले आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Arvind Kejriwal and Lieutenant Governor VK Saxena) के आवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved