img-fluid

बंगाल हिंसा के बाद शुभेंदु अधिकारी की मांग, सुरक्षा के लिए हिंदुओं को दिए जाएं हथियार

  • April 20, 2025

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद (Murshidabad in West Bengal) और उत्तर 24 परगना जिलों में हालिया हिंसा के बाद सियासत तेज हो गई है। शनिवार को बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) ने बंगाली हिंदुओं (Bengali Hindus) को बचाओ के नाम से एक बड़ा प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश की सीमा से लगे इन इलाकों में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ग्राम रक्षा समिति बनाई जाए और स्थानीय लोगों को लाइसेंसी हथियार दिए जाएं।

    अधिकारी ने कहा, “ये बांग्लादेश की सीमा है, यहां आम लोगों को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार मिलना चाहिए और ग्राम रक्षा समिति का गठन जरूरी है।”

    गौरतलब है कि 11 अप्रैल से शुरू हुई हिंसा में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों हिंदू परिवारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। खासतौर पर मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इन इलाकों में स्थायी बीएसएफ कैंप बनाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


    ममता सरकार पर बोला हमला
    बीजेपी लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। पार्टी का आरोप है कि वक्फ एक्ट के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ को नजरअंदाज किया गया, जिसमें कई दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा और हिंदू परिवारों का पलायन शुरू हो गया। अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जब तक ममता और उनकी पुलिस बंगाल संभालेंगे, हिंदुओं को अपने घर छोड़ने पड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट और अन्य संवैधानिक संस्थाओं को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।”

    वो यह भी मांग कर रहे हैं कि चुनावों के दौरान राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में अब हिंदुओं की आबादी 50 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। शुवेंदु अधिकारी ने यह आरोप भी लगाया कि उन्हें मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से रोका जा रहा है, जबकि बाकी लोगों को वहां जाने की अनुमति है। उन्होंने इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है।

    Share:

    ट्यूबलाइट हैं आप लोग... सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर भड़क गए ओवैसी

    Sun Apr 20 , 2025
    नई दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से सुप्रीम कोर्ट और भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर दिए गए बयान में बाद बवाल मचा हुआ है. सांसद के बयान से सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. हालांकि बीजेपी ने खुद को सांसद के बयान से अलग कर लिया है. जेपी नड्डा ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved