• img-fluid

    पीलीभीत से टिकट कटने के बाद अब रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी? जानिए क्‍या चल रहीं अटकलें

  • April 24, 2024


    रायबरेली. लोकसभा चुनाव (elections) 2024 के लिए सिर्फ रायबरेली (Rae Bareli) और कैसरगंज (Kaiserganj) ही दो ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी (BJP) अभी तक प्रत्‍याशी नहीं उतार पाई है। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने वरुण गांधी (Varun Gandhi) से रायबरेली में चुनाव लड़ने की बात की है। वरुण का इससे पहले पीलीभीत (Pilibhit) सीट से टिकट काट दिया गया था। चर्चा है कि कांग्रेस (Congress) इस बार रायबरेली से प्रियंका गांधी को उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे में वरुण ने अपनी चचेरी बहन के खिलाफ लड़ने के बारे में फैसला लेने के लिए समय मांगा है। कहा जा रहा है कि अब वरुण गांधी को फैसला लेना है कि वह चुनाव लड़ें या नहीं।


    गौरतलब है कि पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने अपने क्षेत्र की जनता को भावुक चिट्ठी लिखा थी। इसमें उन्‍होंने लिखा था कि वह राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाते रहेंगे चाहे इसकी कोई भी कीमत उठानी पड़े। वरुण ने लिखा था- ‘मैं खुद को सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि मुझे सालों तक पीलीभीत की महान जना की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर न हीं बल्कि एक व्‍यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श और सरलता का बहुत बड़ा योगदान है। आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्‍मान रहा है और मैंने हमेशा पूरी क्षमता के साथ आपके हित की आवाज उठाई है।’

    कांग्रेस का गढ़ माना जाता है रायबरेली
    चर्चा है कि रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सर्वे करवाया था जिसमें प्रत्‍याशी के रूप में वरुण गांधी का नाम सबसे आगे उभर कर आया। यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने रायबरेली से वरुण गांधी को उतारने के लिए तैयार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ है। 2019 में सिर्फ यही एक सीट कांग्रेस के खाते में आई थी। सोनिया गांधी यहां से लगातार सांसद चुनी जाती रही हैं। इस बार सोनिया राजस्‍थान के कोटे से राज्‍यसभा चली गई हैं।

    Share:

    150 करोड़ तक जा सकता है ड्रेनेज घोटाला, अफसरों-कर्मचारियों की भी मिलीभगत

    Wed Apr 24 , 2024
    अग्निबाण द्वारा उजागर किए जा रहे तथ्यों की पुष्टि हो रही है पुलिसिया जांच में महापौर भी हुए मुखर, नाला टेपिंग सहित अन्य मामलों की जांच की मांग इंदौर, राजेश ज्वेल. नगर निगम (Municipal council) में उजागर हुए ड्रेनेज घोटाले (Drainage Scam) की पुलिसिया जांच चल रही है, जिसमें अग्निबाण (Agniban) द्वारा उजागर किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved