इंदौर। विधायक रहे सत्यनारायण पटेल MLA Satyanarayan Patel) को कल अचानक दिल्ली (Delhi) से फोन आया (phone) कि उन्हें एआईसीसी में सचिव बनाया गया है। इसके बाद पत्र भी जारी कर दिया गया और उन्हें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ बुलवा लिया, जहां आज कांग्रेस की एक बैठक रखी गई है। इस बैठक में पटेल को उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों का प्रभार दिया जा सकता है।
प्रियंका गांधी द्वारा अचानक पटेल को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद प्रदेश के नेता भी आश्चर्यचकित हैं। इसके पहले इंदौर से जीतू पटवारी और सज्जनसिंह वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Sajjan Singh Verma National Executive) में रह चुके हैं। हालांकि पटेल की नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उनके ही नाम की घोषणा की गई है। कल दिल्ली से फोन आने के बाद पटेल पहले दिल्ली और बाद में वहां से लखनऊ रवाना हो गए। लखनऊ में आज प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं। उन्होंने ही पटेल को लखनऊ बुलाया है। लखनऊ में प्रियंका गांधी के सार्वजनिक कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस पदाधिकारियों की एक बैठक भी है, जिसमें पटेल शामिल होंगे। इसी बैठक में पटेल को आने वाले चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों का प्रभार दिया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved