मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Bollywood actress Preity Zinta) के फैंस से लिए गुड न्यूज है। खबर है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) करीब 4 साल बाद एक फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही हैं। वह बॉलीवुड में डायरेक्ट दानिश रेंजू (Danish Renju direct in Bollywood) की अनटाइटल्ड फिल्म (untitled film) के साथ वापसी कर रही हैं, जो कश्मीर पर आधारित (based on Kashmir) है। इससे पहले आखिरी बार प्रीति जिंटा (Preity Zinta) 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ (Bhaiyaji Superhit) देखी गई थीं। इस फिल्म में प्रीति सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी की भूमिका थीं।
अभी आपको याद दिला दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अभी अपना मदरहुड टाइम को इंजॉय कर रही हैं। बीते 18 नवंबर को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मां बनी हैं। 46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है, जानकारी उन्होंने अपने सोशल पोस्ट से किया था।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इससे पहले भी कश्मीर पर आधारित फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कश्मीर की हसीन फिजाओं का मजा ले चुकी हैं। वह ‘वीर जारा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही है, जो घाटी में सेट की गई थी और अगर वह इस फिल्म के राजी होती हैं तो ये उनकी तीसरी फिल्म होगी जो पूरी तरह से कश्मीर पर बेस्ड होगी और इसकी पूरी फिल्म की शूटिंग घाटी में ही करेंगी। दानिश रेंजू की अनटाइटल्ड फिल्म में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) एक साहसी कश्मीरी मां का किरदार निभाएंगी। हालांकि इससे पहले भी प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को मां के किरदार में देखा जा चुका है हालांकि इस बार का उनका कैरेक्टर बाकि सभी कैरेक्टर पर भारी पड़ेगा। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर काम शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2022 की पहली तिमाही में होगी, लेकिन फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और अतिरिक्त कास्टिंग भी चल रही है। सूत्रों ने ये भी कहा है कि प्रीति और भी प्रोजेक्ट लेने के लिए तैयार हैं। वास्तव में, उसके पास पहले से ही 2-3 फिल्में पाइपलाइन में हैं और वह और प्रोजेक्ट को साइन करने की उम्मीद कर रही है। इस फिल्म के प्रीति ने हां कहा या ना ये अभी कह पाना मुश्किल है।